ब्राजील के राष्ट्रपति अमेजन शिखर सम्मेलन में नहीं लेंगे हिस्सा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2019

साओ पाउलो। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो अमेजन ‘वर्षावन’ में लगी आग पर होने वाले क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। यह फैसला उन्होंने अगले सप्ताह होने वाली सर्जरी से पहले डॉक्टर की सलाह पर लिया है। घोर दक्षिणपंथी राष्ट्रपति की अमेजन में पेड़ों की कटाई का समर्थन करने और वर्षावन में लगी आग पर देर से प्रतिक्रिया देने के लिए व्यापक स्तर पर आलोचना हो रही है।

इसे भी पढ़ें: अमेजन वर्षावन को आग से बचाने के लिए ब्राजील की मदद करेगा अमेरिका

बोलसोनारो के प्रवक्ता ओटावियो रेगो बैरोस ने बताया कि राष्ट्रपति शुक्रवार से केवल तरल पदार्थ का ही सेवन करेंगे और इसी दिन कोलंबिया में शिखर सम्मेलन होना है। इस वजह से उनके लिए यात्रा करना संभव नहीं हो पाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि ब्राजील उनकी जगह किसी और को भेजने या सम्मेलन स्थगित करने पर भी विचार कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: अमेजन वर्षावन आग: इस शर्त पर आर्थिक सहायता लेने के लिए तैयार हुआ ब्राजील

बोलसोनारो को ‘इंसिज़नल हर्निया’ है, जिसकी रविवार को सर्जरी होनी है। करीब एक साल पहले राष्ट्रपति अभियान के दौरान हमले का शिकार होने के बाद उनका यह चौथा ऑपरेशन है। डॉक्टरों ने कहा कि बोलसोनारो को ऑपरेशन के बाद करीब 10 दिन आराम करने की जरूरत है। ऑपरेशन साओ पाउलो में होगा।

प्रमुख खबरें

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति

मधुमेह टाइप एक पीड़ित छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षाओं में अतिरिक्त समय: केरल एसएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल

Manipur Violence । ताजा हिंसा के बाद मैतेई समूह ने राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया