Brahmastra Part One: Shiva | ब्रह्मास्त्र ने पहले सप्ताहांत में दुनियाभर में 225 करोड़ रुपये कमाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2022

मुंबई। ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा ने पहले सप्ताहांत में दुनिया भर में ‘बॉक्स ऑफिस’ पर कुल 225 करोड़ रुपये कमाए हैं। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने फिल्म की कमाई के बारे में ‘इंस्ट्राग्राम स्टोरी’ अपडेट में जानकारी दी। फिल्मकार ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म को इतना पसंद करने के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें: एशिया कप 2022: श्रीलंकाई फैन का मुरीद हुआ पाकिस्तान का ये गेंदबाज, गिफ्ट में दे दी जर्सी

यह फिल्म नौ सितंबर को रिलीज़ हुई थी। इसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान ने भी अभिनय किया है। फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन 75 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 85 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बताया जाता है कि फिल्म के निर्माण में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा लगे हैं। आलिया भट्ट ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म को पसंद करने के लिए दर्शकों का आभार जताया है।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: पहले BCCI को ICC से बताया बड़ा, फिर मार ली अपनी ही बात से पलटी- Video

किसानो कि बुलंद आवाज़ थे चौधरी चरण सिंह

पूजा खेडकर को बेल या जेल? दिल्ली हाई कोर्ट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनाएगा फैसला

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, केजरीवाल ने खुद घर जाकर बताई पूरी प्रक्रिया