मध्य प्रदेश में दूसरे लड़के से शादी करने पर प्रेमी ने वायरल किया प्रेमिका का अश्लील वीडियो

By टीम प्रभासाक्षी | Sep 13, 2021

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक मामला सामने आया है । जहां एक प्रेमी ने दूसरे लड़के से शादी करने से नाराज होकर प्रेमिका का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया।

प्रेमिका का आरोप है कि वह उसका कई दिनों से पीछा कर रहा था और विरोध करने पर छेड़छाड़ भी करता था । अब लड़की ने परेशान होकर अपने परिजनों की सहमति से उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है।

लड़की के बयान के अनुसार वह मनीष बंसल नाम के युवक से करीब 2 साल पहले अपने परिचित के यहां सागर शादी में मिली थी ।उनकी दोस्ती हो गई और फोन पर भी बातचीत होने लगी। उनकी मुलाकात के दौरान प्रेमी मनीष ने उसके कुछ अश्लील वीडियो बना लिए थे।

अब कुछ समय पहले जब लड़की की शादी भोपाल के साकेत नगर में हो गई तो मनीष (प्रेमी) उसे परेशान करने लगा, साथ ही वह पति को छोड़कर उसके पास आने के लिए लड़की को धमकाता था। और भोपाल आकर वह( प्रेमी) उसका पीछा करता और विरोध करने पर छेड़छाड़ भी करता था।

लड़की ने बताया कि वह कई दिनों से उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। वह कहता था कि अगर वह पति को छोड़कर उसके पास नहीं आई तो वह उसका वीडियो वायरल कर देगा ।लड़की के अनुसार पहले तो मनीष ने उसे मनाने का प्रयास किया ,लेकिन 31 जुलाई को उसने उसका अश्लील वीडियो उसके पति को भेज दिया। जिसके चलते घर में झगड़ा होने लगा और अब लड़की ने मनीष के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है।

 

पुलिस ने मनीष के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी देने और आईटी एक्ट समेत पांच धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मध्य प्रदेश नगर पुलिस थाने की एसआई श्वेता शर्मा का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ने के लिए सागर टीम भेजी जाएगी।

प्रमुख खबरें

SC On Private Land Acquisition: 9 जजों की संविधान पीठ का ऐतिहासिक फैसला, हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार

Chhath Puja 2024: नहाय-खाय से शुरु होगा छठ पर्व का प्रारंभ, जानिए छठ पूजा के जरुरी नियम और खास बातें

Maharashtra Assembly Election के लिए सज गया है मैदान, 288 सीटों के लिए कुल 4140 उम्मीदवार दिखाएंगे अपना दमखम

UP Madrasa SC: इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला रद्द, यूपी मदरसा एक्ट को मान्यता मिली, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला