इस कारण इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट बीबीसी कमेंट्री टीम से हटे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2020

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई चिंताओं को देखते हुए बीबीसी की टेस्ट मैच विशेष कमेंटरी टीम से 14 साल लंबा जुड़ाव तोड़ने का फैसला किया। बॉयकॉट ने यह फैसला अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही घरेलू श्रृंखला से पहले किया जिससे अंतरराष्ट्रीय किकेट बहाल होगा।

इसे भी पढ़ें: माइकल होल्डिंग ने कहा- वेस्टइंडीज को इन 3 खिलाड़ियों की कमी खलेगी

बॉयकॉट ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं बीबीसी के साथ शानदार 14 साल के लिये शुक्रिया करना चाहूंगा। मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया और मैं क्रिकेट के प्रति जुनूनी हूं। मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने कहा कि उन्होंने मेरी कमेंटरी का इतना आनंद लिया और उनका भी जिन्होंने इसे पसंद नहीं किया। ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मेरा बीबीसी से अनुबंध पिछली गर्मियों के अंत में खत्म हो गया था। मुझे इसे जारी करना अच्छा लगता लेकिन इस समय यर्थाथवादी और खुद से ईमानदार होने की जरूरत है। कोविड-19 के कारण मैंने यह फैसला लिया है। ’’ उन्होंन कहा कि इस फैसले में उनके हृदय की बाइपास सर्जरी और उनकी उम्र काफी अहम हैं।

प्रमुख खबरें

राष्ट्रपति मुर्मू 27 लोगों को प्रदान करेंगी प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार

घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन