स्वीटी बूरा ने कुर्सी पर बैठे दीपक हुड्डा का दबा दिया गला, पुलिस थाने में बॉक्सर ने पति के साथ की मारपीट-Video

By Kusum | Mar 25, 2025

बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति और बीजेपी नेता दीपक हुड्डा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है, वहीं अब इन दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। घटना हरियाणा में हिसार स्थित महिला थाने का बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि थाने में पहले दोनों के बीच बहस होती है फिर अचानक स्वीटी अपनी कुर्सी से उठ जाती है और दीपक का गला दबाने लगती है। आस-पास खड़े परिजन बीच-बचाव करते हैं। 


भारत की राष्ट्रीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा ने पत्नी और बॉक्सर स्वीटी बूरा, उनके पिता महेंद्र सिंह और मामा सत्यवान पर महिला पुलिस थान में उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट का ये वीडियो 15 मार्च का बताया जा रहा है जो अब सामने आया है। 


हुड्डा और बूरा के बीच विवाद चल रहा है, जिसमें बूरा ने हुड्डा पर जहां दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया हुआ है, वहीं हुड्डा ने बूरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। इसी सिलसिले में हिसार महिला पुलिस थाने ने 15 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के दौरान दीपक और बूरा के बीच कहासुनी हो गई। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगए। मामला बढ़ा तो हाथापाई शुरू हो गई। 

प्रमुख खबरें

Bihar Elections| शुरू हुई बिहार चुनाव की तैयारी, सीट बंटवारे को लेकर Delhi में होगी कांग्रेस और RJD की बैठक

Rana Sanga विवाद के बीच बोले रामजीलाल सुमन, कहा- मुसलमान में बाबर का डीएनए, तो तुम में किसका

Poila Boishakh 2025 | पोइला बोइशाख पर शुभकामनाएं, पीएम मोदी ने बंगाली नव वर्ष की लोगों को दी बधाई

Lucknow hospital Fire | लखनऊ के अस्पताल में आग लगने से एक मरीज की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल, तुरंत सीएम योगी भी एक्शन में आये