बोरिस जॉनसन ने ब्रेक्जिट पर फिर मतदान कराने का किया प्रयास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2019

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूरोपीय संघ से अलग होने के अपने समझौते पर समर्थन जुटाने के लिए सोमवार को दूसरी बार कोशिश की। ब्रेक्जिट को लेकर संसद में इस सप्ताह महत्वपूर्ण फैसला लेना है। यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए 31 अक्टूबर की तय तारीख में महज 10 दिन बचे हैं। ऐसे में जॉनसन सरकार अपने समझौते पर सांसदों को सीधे समर्थन या खारिज करने के लिए कहने का विचार कर रही है। समझौते की इन शर्तों के जरिए तय होगा कि आयरलैंड के संबंध में क्या बदलाव करना है। इस अनुरोध के दो दिन पहले ब्रेक्जिट समझौते में देरी के लिए सांसदों ने मतदान में हिस्सा लिया था।

इसे भी पढ़ें: विपक्षी लेबर पार्टी ने ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन को बताया ‘‘जिद्दी बच्चा’’

हालांकि, हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर जॉन बरकोउ इस तरह की वोटिंग की अनुमति देने से इनकार कर सकते हैं क्योंकि संसदीय नियम एक ही सत्र में दूसरी बार एक ही प्रावधान को विचार के लिए लाए जाने पर रोक लगाता है, जब तक कि उसमें कुछ बदलाव ना हो। जॉनसन की कंजरवेटिव सरकार पिछले सप्ताह ईयू के साथ हुए ब्रेक्जिट समझौते को लागू करने के लिए आवश्यक कानून भी पेश करेगी। सरकार को उम्मीद है कि यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने की निर्धारित तारीख से पहले इसे पूरा कर लिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Cyclone Dana: ओडिशा-बंगाल में सामान्य जनजीवन प्रभावित, तेज़ हवाएँ और भारी बारिश, कई इलाकों में हाई अलर्ट

वीरेंद्र सचदेवा को यमुना में डुबकी लगाना पड़ा भारी, रैशेज और खुजली के बाद पहुंचे अस्पताल

Delhi: बस मार्शलों को दिवाली तोहफा, अब प्रदूषण नियंत्रण ड्यूटी पर होगी तैनाती, LG ने CM को दी बड़ी सलाह

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G मिल रहा है बेहद सस्ता, यहां जानें कीमत और फीचर्स