Border-Gavaskar Trophy 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के पांच टेस्ट मैचों की सबसे बड़ी भिड़ंत, यहां जानें सीरीज का पूरा शेड्यूल

By Kusum | Nov 20, 2024

22 नवंबर के लिए क्रिकेट जगत के लिए बड़ा दिन होने वाला है। दरअसल, इस दिन से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के रूप में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो रहा है। भारतीय टीम सीरजी शुरू होने से 10 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंची और तैयारियों में जुट गई। इस सीरीज को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट दिग्गज बयानबाजी कर रहे हैं। 


वर्ल्ड रैंकिंग में जहां ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर तो भारत दूसरे नंबर पर काबिज है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाली इस सीरीज के तहत पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जो कि पहली बार होगा। इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 टेस्ट मैच खेले जाते थे। वहीं भारतीय टीम ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवाई जिसके बाद टीम पर काफी दबाव है। 

 

यहां जानें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पूरा शेड्यूल

 

 

 मैच की तारीख   मैचसमय    वेन्यू 
 22-26 नवंबर पहला टेस्ट मैच  सुबह 7.50 पर्थ 
 30-01 दिसंबर  प्राइम मिनिस्टर इलेवन vs इंडिया ए- वॉर्म-अप मैच सुबह 9.10 कैनबरा
 06-10 दिसंबर दूसरा टेस्ट मैच सुबह 9.30 बजे एडिलेड
 14-18 दिसंबर तीसरा टेस्ट मैच सुबह 5.50 बजे  ब्रिस्बेन
 26-30 दिसंबर  चौथा टेस्ट मैच  सुबह 5 बजे मेलबर्न
 03-07 जनवरी पांचवां टेस्ट मैच  सुबह 5 बजेसिडनी 

 

 

प्रमुख खबरें

पंजाब में 2 दिनों में सुरक्षा बलों ने 8 ड्रोन को पकड़ा, पाकिस्तान के माफियों ने धुंध का फायदा उठाने की कोशिश की

अभिनेता रितेश देशमुख ने लातूर में वोट डाला; युवाओं से मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की

BGT 2024-25: नीतीश रेड्डी को मिल सकता है टेस्ट में डेब्यू का मौका, जानें गेंदबाजी कोच ने क्या कहा?

कोच्चि-मुजिरिस बिएननेलका छठा संस्करण दिसंबर 2025 में शुरू होगा : विजयन