अभिनेता रितेश देशमुख ने लातूर में वोट डाला; युवाओं से मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2024

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने बुधवार को युवाओं से अपील की कि वे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करने के लिए बाहर निकलें। देशमुख ने लातूर जिले के बाभलगांव में अपना वोट डाला। उनके भाई अमित और धीरज कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में लातूर शहर और लातूर ग्रामीण सीट से महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। वे इन निर्वाचन क्षेत्रों से मौजूदा विधायक हैं।

मतदान के बाद रितेश ने कहा, ‘‘चूंकि आज मतदान का दिन है ऐसे में यह दिन बेहद महत्वपूर्ण है। युवाओं को बड़ी संख्या में बाहर आना चाहिए और अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए मतदान करना चाहिए।’’

सुबह 11 बजे तक लातूर शहर निर्वाचन क्षेत्र में 21.32 प्रतिशत जबकि लातूर ग्रामीण में 20.78 प्रतिशत, निलंगा में 18.23 प्रतिशत, उदगीर में 17.97 प्रतिशत, औसा में 17.36 प्रतिशत और अहमदपुर में 15.09 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रमुख खबरें

Redmi A4 5G भारत में होगा लॉन्च, शुरुआती कीमत 8,499 रुपये, जानें पूरी डिटेल

UP bypolls: पुलिसकर्मियों पर समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप, एक्शन में चुनाव आयोग

Putin के के गुरु अलेक्जेंडर डुगिन ने PM मोदी को लेकर दे दिया बड़ा बयान, अखंड और वैदिक भारत पर कह दी बड़ी बात

भारत में Cryptocurrency और Bitcoin वैध या अवैध?