BookMyShow ने उठाया बड़ा कदम, कमेडियन Kunal Kamra का केटेंट हुआ रिमूव, आर्टिस्ट लिस्ट से भी हटे

By रितिका कमठान | Apr 05, 2025

कॉमेडियन कुणाल कामरा को लगातार झटके मिलते जा रहे है। कुणाल कामरा को एक और परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म बुक माई शो ने अपने प्लेटफॉर्म से स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा से संबंधित सामग्री को हटा दिया है। यहां तक कि वेबसाइट पर से लिस्टेड कॉमेडियन की लिस्ट से भी उनका नाम हटाया गया है।

 

इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ही शिवसेना (शिंदे गुट) के युवा नेता राहुल एन कनाल ने बुकमायशो को पत्र लिखकर कंपनी से अनुरोध किया था कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कामरा की विवादास्पद टिप्पणी के बाद उन्हें मंच उपलब्ध न कराया जाए। वेबसाइट से कामरा के आने वाले शो की टिकट की बिक्री में मदद ना की जाए। राहुल एन कनाल ने वेबसाइट से अनुरोध किया कि उनके कार्यक्रमों के लिए टिकटों की बिक्री में मदद जारी रखना उनके विभाजनकारी बयानबाजी का समर्थन माना जाएगा, जिसका शहर में जनभावना और व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ सकता है।"

 

कनाल ने ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म को लिखे अपने पत्र में आगे लिखा, "इस तरह की टिप्पणियों से न केवल आम जनता की भावनाएं आहत होती हैं, बल्कि इससे सार्वजनिक उपद्रव को बढ़ावा देने और सामाजिक सद्भाव को बाधित करने की भी संभावना है। अपने प्रदर्शन के लिए एक मंच प्रदान करके, बुक माई शो अनजाने में एक ऐसे व्यक्ति को विश्वसनीयता और पहुंच प्रदान करता है, जिसके कार्यों से सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा है, विशेष रूप से मुंबई जैसे जीवंत और विविधतापूर्ण शहर में, जहां आपकी कंपनी का मुख्यालय है।"

 

टिकटिंग वेबसाइट द्वारा कामरा को कलाकारों की इतिहास सूची से हटाने के निर्णय के तुरंत बाद, कनाल ने इस कदम का स्वागत किया है। कलाकार से जुड़ी किसी भी सामग्री को हटाने के लिए बुकमायशो को धन्यवाद दिया। मंगलवार को मुंबई पुलिस ने मानहानि और सार्वजनिक शरारत के लिए की गई टिप्पणी के लिए एफआईआर के सिलसिले में कामरा को तीसरा समन जारी किया।

 

मुंबई पुलिस ने यह पता लगाने के लिए सोमवार को उनके घर का दौरा भी किया कि कॉमेडियन उनके सामने पेश होंगे या नहीं। विवाद के बाद, तमिलनाडु निवासी कामरा को फ़ोन पर कम से कम 500 मौत की धमकियाँ मिलने के बाद वे अपने गृह राज्य लौट आए। इसके बाद उन्होंने मद्रास उच्च न्यायालय का रुख किया और मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ अंतरिम सुरक्षा हासिल करने में सफल रहे।

प्रमुख खबरें

SRH vs PBKS Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेज किया आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया, अभिषेक- हेड का कमाल

SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी, 20 गेंद में जड़ी आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी

Shreyas Iyer ने पारी में जड़े 6 छक्के, संजू सैमसम की बराबरी की तो कोहली-धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड सोफी शाइन आई घर, बनाया ये खास वीडियो