देश के कुछ CRPF स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ई मेल के जरिए संदेश भेजा गया

By रितिका कमठान | Oct 22, 2024

देश भर के कई राज्यों के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले रविवार को ही दिल्ली के एक सीआरपीएफ स्कूल के पास बम धमाका हुआ था। उसके बाद अब एक बार फिर से कई राज्यों में सीआरपीएफ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

 

जानकारी के मुताबिक सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी सीआरपीएफ के दिल्ली स्थित दो और हैदराबाद स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल के जरिए सीआरपीएफ स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई है।

 

वहीं मेल भेजने वाले ने पूर्व डीएमके लीडर जफर सादिक की गिरफ्तारी का जिक्र भी किया है। इसे हाल में ही एनसीबी और ईडी ने गिरफ्तार किया था। वहीं तमिलनाडु के कोयंबटूर के चिन्नावेदमपट्टी और सरवनमपट्टी स्थित दो निजी स्कूलों को भी बम की धमकी दी गई है।

 

बॉम्ब स्क्वाड ने की जांच

जानकारी के मुताबिक जिन स्कूलों को बम की धमकी मिली है वहां बॉम्ब स्क्वाड की टीमों को भेजा गया है। धमकी मिलने वाले स्कूलों में बॉम्ब स्क्वाड की टीमों ने खाली करवा लिया है। यहां टीमें स्कूलों की जांच कर रही है। हालांकि अब तक स्कूलों में कोई संदिग्ध वस्तु होने की सूचना सामने नहीं आई है। 

 

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब स्कूलों में बम की धमकी मिली है। इससे पहले भी एक साथ कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। वहीं हाल ही में 20 अक्टूबर को दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर ब्लास्ट हुआ था। इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ था। इस ब्लास्ट के कारण दुकानों और स्कूल की दीवारों को नुकसान पहुंचा था। पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है।

प्रमुख खबरें

मुंबई पुलिस ने गंदी बात मामले में Ekta Kapoor से पूछताछ की, POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया

पुणे में स्पिन पिच की संभावना पर डेरिल मिचेल ने कहा, न्यूजीलैंड को तेजी से सामंजस्य बैठाना होगा

BRICS Summit 2024 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्लादिमीर पुतिन से कहा- यूक्रेन विवाद को सुलझाने के लिए भारत हरसंभव सहयोग देने को तैयार

उड़ता तीर ले लिया... Salman Khan के समर्थन में उतरे Mika Singh, लोगों ने सिंगर का ऐसे उड़ाया मजाक