जोधपुर आने वाली इंडिगो की उड़ान में बम की धमकी, जांच में झूठी साबित हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2024

पुणे से जोधपुर आने वाली इंडिगो की एक उड़ान को बृहस्पतिवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। हालांकि विमान की गहन तलाशी के बाद सूचना झूठी साबित हुई।

पुलिस उपाधीक्षक (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि हवाई अड्डा प्राधिकार को एक ईमेल मिला था, जिसमें इंडिगो की एक उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस विमान ने पुणे से जोधपुर के लिए उड़ान भरी थी।

सूचना पर हवाई अड्डा प्राधिकार ने हवाई अड्डा थाने को सूचित किया। पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हवाई अड्डे पर विमान की तलाशी ली गई। बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते को भी बुलाया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘विमान को ‘आइसोलेशन बे’ में उतारा गया। यात्रियों के सामान के साथ-साथ विमान की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। विमान को अंततः 2.05 बजे अपने अगले गंतव्य के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी गई।’’

यह विमान पुणे से दिन में 11:50 बजे रवाना हुआ और दोपहर 1:19 बजे जोधपुर हवाई अड्डे पर उतरा। एक सप्ताह के भीतर, इस उड़ान में बम होने की यह दूसरी धमकी थी। इसी विमान में रविवार को भी बम होने की धमकी दी गई थी।

प्रमुख खबरें

Kashmir Gulmarg Terrorist Attack: गुलमर्ग में सेना के काफिले पर आतंकी हमले में 2 जवान शहीद, साथ में 2 कुली मारे गए

Skin Care Tips: चेहरे का ये हिस्सा कहलाता है Triangle of Death, यहां भूलकर भी फोड़ें पिंपल

चीन से समझौता अहम, लेकिन भरोसे की ज्यादा अपेक्षा

आबकारी मामला : उच्चतम न्यायालय ने व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल को जमानत दी