दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास बम धमाका, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

By अंकित सिंह | Jan 29, 2021

बड़ी खबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आ रही है जहां इजराइली दूतावास के बाहर धमाका हुआ है। फिलहाल ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर स्पेशल सेल की टीम पहुंच गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नयी दिल्ली में इजराइल के दूतावास के बाहर विस्फोट को लेकर इजराइली विदेश मंत्री गबी अशकेनजी से बात की। इजराइल दूतावास के बाहर विस्फोट पर एस जयशंकर ने कहा कि हमने इसे बहुत गंभीरता से लिया है।जयशंकर ने इजराइली विदेश मंत्री को आश्वस्त किया कि दूतावास के बाहर विस्फोट के बाद इजराइल के राजनयिकों, मिशन की पूरी सुरक्षा की जाएगी। आपको बता दें कि इजरायली दूतावास प्रधानमंत्री आवास से पास में ही है। ब्लास्ट के कारण कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित दूतावास में दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गई हैं। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा, बहुत ही कम क्षमता का आईईडी विस्फोट हुआ है... घटना में न तो कोई व्यक्ति के हताहत हुआ है और नजदीक में खड़े तीन वाहनों के शीशों को छोड़कर किसी संपत्ति को भी नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा प्रारंभिक जांच के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने सनसनी पैदा करने के लिये यह शरारत की है। अग्निशम विभाग को शाम 5 बजकर 11 मिनट पर घटना की सूचना मिली थी। घटनास्थल से कुछ ही किलोमीटर दूर बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम चल रहा था।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार