Bollywood wrap Up | बैचलर ट्रिप पर Jackky Bhagnani संग निकलीं Rakul Preet Singh, अक्षय कुमार पर चढ़ा शिव का खुमार

By रेनू तिवारी | Feb 05, 2024

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इस समय थाईलैंड में अपनी बैचलर ट्रिप एंजॉय कर रहे हैं। कपल फरवरी में गोवा में शादी करने वाले हैं। रकुल प्रीत-जैकी की बैचलर ट्रिप की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी है। इसके अलावा अक्षय कुमार अपनी कम महत्वपूर्ण प्रोफ़ाइल और कड़ी मेहनत वाले व्यक्तित्व के लिए प्रसिद्ध हैं। साल में लगभग 3-4 फिल्में रिलीज होने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने वाले इस अभिनेता को प्रशंसकों द्वारा उनकी कई प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए पसंद किया जाता है। भगवान शिव के रूप में अभिनेता के हालिया प्रदर्शन को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। फिल्म जिसमें पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे, अमित राय द्वारा लिखित और निर्देशित थी।

.................................................................................................................

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की होने वाली है शादी

ग्रैंड वेडिंग से पहले बैचलर ट्रिप पर जैकी और रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की ट्रिप की तस्वीरें वायरल

रकुल और जैकी 22 फरवरी को गोवा में शादी करने वाले हैं 

कपल शादी के पहले बैचलर ट्रिप में धामाल करते दिखाई दे रहे हैं

.................................................................................................................

अक्षय कुमार पर चढ़ा शिव का खुमार

हर हर महादेव के बाद गाना लेकर आये अक्षय

शिव की महिमा पर आधारित है नया गाना शंभू

शंभू को अक्षय कुमार ने ही गाया है

शंभू में अक्षय कुमार के डांस और आगाज को काफी प्यार मिल रहा

अक्षय कुमार के डांस की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं

.................................................................................................................

शहनाज गिल और कुशा कपिला ने किया कुछ ऐसा धमाल

एक घंटे में ही 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

हनाज गिल और कुशा कपिला का एक इंस्टाग्राम वीडियो वायरल 

शहनाज गिल और कुशा कपिला 'मेरे ख्वाबों में जो आए'पर कर रही डांस

शहनाज और कुशा को साथ 'थैंकयू फॉर कमिंग'में देखा गया था

.................................................................................................................

भारतीय सिंगर ने ग्रैमी अवॉर्ड 2024 में शानदार सफलता हासिल की

शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन जीता ग्रैमी अवॉर्ड

शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के बैंड 'शक्ति' के एलबम 

'धिस मॉमेंट' मोमेंट' ने बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम का पुरस्कार जीता है

 ग्रैमी 2024 के दौरान शंकर महादेवन ने जो स्पीच दी है, वायरल हो रही है

वहीं इस इवेंट से शंकर महादेवन का इस वीडियो वायरल हो रहा है

.................................................................................................................

अंकिता-विक्की बांहों में बांहें डाले आए नजर

तस्वीरों में कपल का दिखा बेहद रोमांटिक अंदाज

रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन दिया,बिक्कू और मंकू

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ऑफ शोल्डर रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई 

पोस्ट में उनकी बॉन्ड साफ तौर पर देखने को मिल रही है

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया