Bollywood Wrap Up | कच्चा बदाम फेम Anjali Arora ने की थी आत्महत्या करने की कोशिश, डिप्रेशन को लेकर किए बड़े खुलासे

By रेनू तिवारी | Jan 24, 2023

बॉलीवुड और टीवी जगत में आज कई बड़ी खबरें सामने आयी हैं। जहां एक तरफ दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान ऑनलाइन लीक हो गयी हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया से मशहूर हुई अंजलि अरोड़ा ने खुलासा किया है कि वह डिप्रेशन में चली गयी थी और उन्होंने आत्महत्या की भी कोशिश की थी। आइये आपको बताते हैं मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें-

 .....................................................................................................................

फिल्म आरआरआर का भारत के साथ-साथ दुनियाभर में डंका बज रहा है।

RRR की सफलता राम गोपाल वर्मा को नहीं आई रास।

नशे में दे दी SS Rajamouli को जान से मारने की दी धमकी!

राम ने खुलासा किया एसएस राजामौली की जान को खतरा है। 

बता दें राम गोपाल वर्मा ने बताया कि वह भी इस प्लान में शामिल हैं।

..................................................................................................................

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और तब्बू स्टारर भोला का टीजर सामने आ चुका है।

फिल्म भोला के टीजर को दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है।

करीब 1.50 मिनट का टीजर फैंस के रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

टीजर देखने के बाद फैंस जमकर सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं।

................................................................................................................

Pathaan के मेकर्स को लगा 440 वोल्ट का करारा झटका।

रिलीज से पहले ही लीक हुई शाहरुख खान की फिल्म Pathaan।

पठान को लोकल वेबसाइट पर फ्री में दिखाने का दावा किया गया।

..................................................................................................

फिल्म फुकरे 3 की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।

फिल्म फुकरे 3 को 7 सितंबर 2023 को रिलीज किया जाएगा।

फुकरे 3 के पोस्टर से गायब दिखा एक्टर अली फजल।

.............................................................................................................

कच्चा बदाम पर डांस करके मशहूर हुई Anjali Arora ने किया बड़ा खुलासा।

Anjali Arora ने कहा कि वह आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी है।

अंजलि ने बताया, अनावश्यक ट्रोलिंग से निपटना कितना कठिन है।

अंजलि ने कहा कि वह कुछ महीनों से डिप्रेशन में थी।

लॉकअप में मुनव्वर और अंजलि की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।

.............................................................................................................

Bigg Boss 16 Update

शालीन के पीछे पड़ीं प्रियंका,सपोर्ट में आईं EX-वाइफ दलजीत।

दलजीत कौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

दलजीत ने पोस्ट में एक्स हसबैंड शालीन भनोट का सपोर्ट किया है।

एक्ट्रेस ने लिखा, 'बिग बॉस को खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं-

मैं तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं। थोड़े पेशेंस रहो, खुद को मजबूत बनाकर रखो।

...................................................................................................................

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले वोटिंग में बुरी तरह पिछड़ीं निमृत।

प्रियंका के सामने शिव ठाकरे का भी हुआ बुरा हाल।

बिग बॉस 16 को अपने टॉप 8 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं।

बिग बॉस 16 में प्रियंका चाहर चौधरी को क्वीन कहा गया है।

इस लिस्ट में दूसरा नंबर एमसी स्टेन का है।

वोटिंग के मामले में सुंबुल ने टॉप तीन में जगह बनाई है।

शिव ठाकरे इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।

................................................................................................................. 

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स