Bollywood Wrap up | ईशा अंबानी ने अपने गहनों से सेट किया नया फैशन ट्रेंड, रत्नों से जड़े हीरों का पहना हार

By रेनू तिवारी | Jul 15, 2024

रियलिटी टीवी स्टार और अरबपति किम कार्दशियन मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह समारोह में शामिल हुईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शुभ आशीर्वाद समारोह की तस्वीरें साझा कीं, जो 13 जुलाई को हुआ था। पोस्ट में नवविवाहित जोड़े के साथ एक तस्वीर भी शामिल थी। फोटो में किम अनंत और राधिका के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं, जो उनसे मिलकर बेहद खुश लग रहे थे। किम ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "भारत मेरा दिल है।"


दिव्यांगता प्रमाण-पत्रों में कथित रूप से जालसाजी करने के आरोप में आईएएस प्रोबेशनरी पूजा खेडकर के खिलाफ चल रही जांच ने सिविल सेवाओं के लिए चयन प्रक्रिया पर ग्रहण लगा दिया है। सोशल मीडिया पर कुछ नौकरशाहों को सेवा में पद हासिल करने के लिए विकलांगता प्रमाण-पत्रों का गलत इस्तेमाल करने के लिए दोषी ठहराया जा रहा है। अब IAS से अभिनेता बने नौकरशाह अभिषेक सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग में चयन के लिए विकलांगता प्रमाण-पत्र का इस्तेमाल करने के आरोपों का जवाब दिया।

...........................................................................................................

ईशा अंबानी ने सेट किया नया फैशन ट्रेंड

रत्नों से जड़े हीरों के हार संग पहने ऐसे ईयररिंग्स

ईशा अंबानी ने शादी के हर फंक्शन में खूब एंजॉय किया

ईशा अंबानी के इस लुक में जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा

...........................................................................................................

नीता अंबानी के बेटे की शादी में उनकी ड्रेस ने सबका ध्यान खींचा 

नीता अंबानी की चोली पर टिकीं सभी की निगाहें

दिल के सबसे करीब सात लोगों के लिखे थे नाम

मेहँदी की खास ड्रेस पर खास बुनाई-कढ़ाई से नाम लिखा था

इसमें लक्ष्मी जी के पैर के साथ दो हाथी और कमल का फूल बना हुआ था

इसके साथ ही इस पर सात लोगों के नाम भी लिखे हुए थे

...........................................................................................................

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तस्वीरें और वीडियो  

भांजी पर अनंत अंबानी को आया प्यार

नाना मुकेश संग खेल रही आदिया को गोद में लेकर खूब किया दुलार

नंत अंबानी बच्चों को काफी पसंद करते हैं

वो अपने घर के बच्चों को काफी प्यार करके हैं

...........................................................................................................

13 साल की उम्र में ही समझदार हो गई हैं आराध्या बच्चन

आराध्या बच्चन ने एयरपोर्ट पर कहा वो जो बड़े-बड़े नहीं कहते

ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया 

दोनों ने अपने आउटफिट से मैचिंग बैग भी कैरी किए थे

आराध्या बच्चन पैपराजी से कहती हैं, 'ध्यान रखें सभी।' 

इसके बाद दोनों एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक कराती हैं

...........................................................................................................

कैंसर से जूझ रहीं हिना खान की बॉयफ्रेंड ने दिखाई लेटेस्ट तस्वीरें

बॉयफ्रेंड रॉकी ने हिना खान की तीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं

 हिना खान मुस्कुराती और क्यूट एक्टप्रेशन देती नजर आ रही हैं

 एक्ट्रेस के हाथ में कुछ टूल्स देखने को मिल रहे हैं

 येलो नाइटसूट पर हिना ने ब्लू एपरेन कैरी किया है

...........................................................................................................


प्रमुख खबरें

INDIA Bloc में बढ़ी खटपट, तेजस्वी यादव बोले- लोकसभा चुनाव तक के लिए ही था गठबंधन

Pravasi Bharatiya Divas: वाजपेयी ने की शुरुआत, महात्मा गांधी से है खास कनेक्शन, जानें क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस?

जन सुराज पार्टी का दावा, प्रशांत किशोर की हालत और बिगड़ी, मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन

Mahendra Kapoor की आवाज को आज भी मिस करते हैं संगीतप्रेमी, मोहम्मद रफी से प्रभावित होकर शुरू किया था गायन