Bollywood Wrap Up | Deepika Padukone हुई Pregnant? दिव्या अग्रवाल ने रचाई सजना के नाम की मेंहदी

By रेनू तिवारी | Feb 20, 2024

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कथित तौर पर अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। द वीक के एक सूत्र के मुताबिक, दीपिका अपनी दूसरी तिमाही में हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी अटकलें थीं कि दीपिका गर्भवती हो सकती हैं क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर 77वें बाफ्टा रेड कार्पेट पर अपनी मिड्रिफ छुपाई थी। इवेंट के लिए दीपिका ने सब्यसाची मुखर्जी की शिमरी साड़ी और कस्टम ज्वैलरी पहनी थी। रणवीर सिंह और दीपिका ने छह साल तक डेटिंग के बाद 14 नवंबर, 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंध गए। उनकी पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली की रोमांटिक फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के सेट पर हुई थी। बाद में उन्होंने बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में भी अभिनय किया। पिछले साल नवंबर में रणवीर और दीपिका ने बेल्जियम में अपनी पांचवीं शादी की सालगिरह मनाई थी।


सामंथा रुथ प्रभु ने अपने स्वास्थ्य पॉडकास्ट में मायोसिटिस, एक ऑटो-इम्यून स्थिति का निदान होने से ठीक पहले 'बेहद कठिन वर्ष' के बारे में बात की थी। यह वह वर्ष था जब उन्होंने अपने अभिनेता-पति नागा चैतन्य से अलग होने की घोषणा की थी। उन्होंने पांच साल से अधिक समय तक एक दूसरे को डेट किया और चार साल तक उनकी शादी हुई।


लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फरहान अख्तर ने 'डॉन 3' के लिए फीमेल लीड की घोषणा कर दी। कियारा आडवाणी आगामी फिल्म 'डॉन 3' में रणवीर सिंह के साथ मुख्य भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फरहान ने एक्स पर एक वीडियो के साथ अभिनेता का स्वागत किया। प्रशंसक पहले से ही कियारा और रणवीर के बीच शानदार केमिस्ट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अपनी बहुमुखी प्रतिभा और मनमोहक अभिनय के लिए मशहूर कियारा आडवाणी ने अपनी एक्शन से भरपूर भूमिका से 'डॉन' ब्रह्मांड में आग लगा दी है। फरहान ने एक्स पर घोषणा साझा की और लिखा, "डॉन यूनिवर्स में आपका स्वागत है कियारा आडवाणी...#डॉन3।"


टेलीविजन इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर ऋतुराज के सिंह की मौत की खबर ने सभी को हिला के रख दिया है। एक्चप ने बीती रात दुनिया को अलविदा कह दिया। 59 साल की उम्र में एक्टर की जान हार्ट अटैक के चलते गई है। एक्टर की मौत ने परिवार और उनके चाहने वालों को गहरा सदमा दिया है। एक्टर इन दिनों टीवी शो 'अनुपमा' में नजर आ रहे थे। उनका किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा था, लेकिन अब पर्दे पर यशपाल का किरदार देखने को नहीं मिलने वाला है। अनुपमा की स्टारकास्ट और एक्टर के चाहने वाले उन्हें काफी मिस करेंगे। 



बिग बॉस ओटीटी विनर रह चुकीं दिव्या अग्रवाल इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। दिव्या अग्रवाल आज अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। वहीं एक्ट्रेस, मॉडल और टेलीविजन होस्ट दिव्या अग्रवाल  की शादी से एक दिन पहले यानी की 19 फरवरी को मेहंदी सेरेमनी की रस्म हुई। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें दिव्या अग्रवाल की खूबसूरती देखते ही बन रही है। इसके अलावा दिव्या अग्रवाल की मेहंदी की भी खूब चर्चा हो रही है।  



हरभजन सिंह ने अपनी बायोपिक को लेकर जबरदस्त और दिल खुश कर देने वाली हिंट दी है। बता दें कि कई क्रिकेटर्स के ऊपर फिल्म भी बन चुकी है। वहीं अब हरभजन सिंह पर बायोपिक बनने की खबर लंबे समय से खबरों में बनी हुई है। हरभजन सिंह कहते हैं कि 'मेरी लाइफ पर फिल्म जब बनना होगी बन जाएगी कोई दिक्कत नहीं है... मैं चाहता हूं मेरी बायोपिक में विक्की कौशल या फिर फरहान अख्तर को मेरा रोल प्ले करते हुए देखना चाहता हूं, दोनों बहुत अच्छे एक्टर हैं।'


प्रमुख खबरें

Best Ways to Store Medicine at Home: दवाओं को आर्गेनाइज तरीके से रखने में मदद करेंगे ये तरीके

बस 2 हफ्ते का था रिजर्व, फिर कर दिया कमाल...1991 का वो ऐतिहासिक बजट, जब मनमोहन सिंह ने कर दिए थे ये बड़े ऐलान

एक विभाजनकारी शरणार्थी जो... Manmohan Singh के निधन पर असदुद्दीन ओवैसी ने जताया दुख

नया साल - बे-मिसाल (व्यंग्य)