Bollywood Wrap Up | बड़ा हो गया Sonam Kapoor का बेटा वायु, Shehzada का हाल हुआ खराब

By रेनू तिवारी | Feb 20, 2023

नेटफ्लिक्स ने शनिवार को संजय लीला भंसाली की हीरामंडी की पहली झलक जारी की और दर्शकों को एक ऐसी दुनिया से परिचित कराया जहां दरबारी रानियां थीं। वहीं दूसरी तरफ कंगना रनौत के टीवी रियलिटी शो लॉकअप 2 का आगाज भी हो चुका हैं। लॉकअप 2 के अंदर जाने के लिए कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। आइये आपको बताते हैं बॉलीवुड की खबरों के बारे में-

.................................................................................................................

Shah Rukh Khan के पक्के फैन हैं अब्दु रोजिक।

पठान देखने के लिए छोटे भाईजान ने बुक किया पूरा सिनेमाघर।

अब्दु रोजिक पैपराजी के साथ शाहरुख की फिल्म 'पठान' देखने गए थे।

अब्दु रोजिक ने अपने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।

अब्दु रोजिक और सलमान खान की बॉन्डिंग काफी अच्छी है।

जब अब्दु बिग बॉस के घर में थे तब सलमान खान खूब तारीफ करते थे।

..................................................................................................................

Deepika padukone लॉन्ग कोट पहने एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट।

Deepika padukone को देकर लोगों ने कहा- अरे ये तो रणवीर का जैकेट।

दीपिका पादुकोण की ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गई।

ड्रेस के साथ-साथ काले चश्मे को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं।

दीपिका पादुकोण तस्वीर में किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

..................................................................................................................

Shehzada का बॉक्स ऑफिस पर हाल हुआ खराब।

फिल्म के पहले वीकेंड के कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है।

'शहजादा' ने पहले वीकेंड पर 20.20 करोड़ रुपये की कमाई की है।

फिल्म 'शहजादा' 17 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने पहले वीकेंड पर 55.96 करोड़ की कमाई की थी।

...............................................................................................................

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी का फर्स्ट लुक जारी।

संजय लीला भंसाली 'हीरामंडी' से डिजिटल डेब्यू को तैयार हैं।

'हीरामंडी' पाकिस्तान, लाहौर स्थित रेडलाइट एरिया है।

'हीरामंडी' को ‘शाही मोहल्ला’ के नाम से भी जाना जाता है।

बंटवारे से पहले 'हीरामंडी' की तवायफें देशभर में मशहूर थीं।

..............................................................................................................

Sapna Choudhary ने शिमरी गाउन में दिखाया प्रिंसेस लुक।

Sapna Choudhary का हुस्न देख मदहोश हुए फैंस।

हरियाणवी डांसर ने फोटोशूट की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है।

फोटोज में सपना चौधरी ने गाउन कैरी किया है।

..............................................................................................................

6 महीने का हुआ सोनम कपूर का बेटा वायु।

सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है।

वीडियो में सोनम वायु के साथ क्वालिटी टाइम बिताती दिखी।

सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसैन आनंद आहूजा संग शादी रचाई थी।

शादी के चार साल बाद आनंद और सोनम माता-पिता बने।

...................................................................................................................

प्रमुख खबरें

Shaurya Path: Germany, Pakistan-Bangladesh Relation, Russia-Ukraine War और US-China से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

LG ने दिए जांच के आदेश तो भड़के केजरीवाल, कहा- बीजेपी घबरा गई, फ्री की योजनाओं को बंद कर देगी

Prabhasakshi Exclusive: Ukraine का NATO में शामिल होने का सपना क्या कभी पूरा हो पायेगा?

Glowing Skin: चेहरे का निखार बढ़ाने में बेहद असरदार है नारियल तेल, ड्राई स्किन भी करेगी ग्लो