Bollywood Wrap up | अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ शादी के बाद पहली बार आए नजर, ऋषभ पंत से अफेयर पर उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी!

By रेनू तिवारी | Sep 20, 2024

टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेसों में शुमार, रमन-इशिता की दुश्मन शगुन, एकता कपूर की फेवरेट अभिनेत्री अनीता हसनंदानी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। अनीता हसनंदानी की चर्चा किसी टीवी शो के लिए नहीं बल्कि उनकी पुरानी जिंदगी से जुड़े एक खुलासे के कारण हो रही हैं। अभिनेत्री अनीता हसनंदानी ने अपने पूर्व प्रेमी एजाज खान के साथ अपने पिछले रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है। 


जैकलीन फर्नांडीज की धमाकेधार वापसी ने माहौल को किया गर्म! जैकलीन फर्नांडीज का नया गाना स्टॉर्मराइडर हर मायने में सोना है! गाने में जैकलीन के अंदाज को देखते हुए उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है। जी हां सोने से लदी एक्ट्रेस का बहुप्रतीक्षित ट्रैक 'स्टॉर्मराइडर' आखिरकार रिलीज़ हो गया है। आटे ही यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर छा गया है। 'स्टॉर्मराइडर' को अमृता सेन और रॉबिन ग्रुबर्ट ने लिखा था और अमृता सेन, जेक जियोंग (फ्रिसन), सर्बन कैज़न, फीनोम और एलेक्स विंटर ने इसका निर्माण किया था। आगामी सिंगल को बेवर्ली हिल्स में मिस्ट म्यूज़िक के अत्याधुनिक स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया था। 

......................................................................................................................

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ शादी के बाद पहली बार आए नजर

हाथ छोड़ने को तैयार ही नहीं नया-नवेला जोड़ा

किसी को शादी की खबर कानों-कान होने नहीं दी थी

दोनों ने पूरे रीति-रिवाज से की थी मंदिर में शादी

शादी की तस्वीरों ने फैंस को किया था बहुत ज्यादा इंप्रेस

अब हमसफर सिद्धार्थ के साथ शादी के बाद पहली बार स्पॉट किया गया

......................................................................................................................

जैकलीन फर्नांडीज ने किया  म्यूजिक वर्ल्ड में डेब्यू

डेब्यू सॉन्ग 'स्टॉर्मराइडर' से दुनियाभर में धूम मचाई

जैकलीन फर्नांडीज की धमाकेधार वापसी ने बनाया माहौल 

गाने में सोने से लदी पर बनकर नाच रही हैं जैकलीन फर्नांडीज 

......................................................................................................................

ऐश्वर्या राय बच्चन की लाडली आराध्या ने जीता लोगों का दिल

आराध्या के काम से लोग कर रहे हैं ऐश्वर्या राय की परवरिश की तारीफ

ऐश्वर्या राय और आराध्या दुबई में SIIMA 2024 अवॉर्ड्स में शामिल हुईं थी

ऐश्वर्या राय बच्चन अपने परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड लेकर जब स्टेज से नीचे आती हैं तो 

अराध्या भागकर अपनी मां के गले लग जाती है

इसके बाद ऐश्वर्या पीछे मुड़कर शिव राजकुमार से मिलने जाती हैं 

अराध्या पहले तो शिव राजकुमार को नमस्ते कहती है और 

फिर वो पैर छूने लग जाती हैं और शिव राजकुमार भी बच्ची को आशीर्वाद देते हैं

......................................................................................................................

ऋषभ पंत से अफेयर पर उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी!

उर्वशी ने कहा-'फर्जी अफवाहें हैं, मैं काम के लिए जुनूनी हूं।

उर्वशी ने कहा-मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि ये मीम्स और अफवाहें निराधार हैं।

मैं अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करती हूं।

मेरा ध्यान अपने करियर और उस काम पर रहता है जिसके प्रति मैं जुनूनी हूं

 मुझे समझ नहीं आता है कि मीम पेज इतने एक्साइटेड क्यों हो जाते हैं।

......................................................................................................................

प्रमुख खबरें

HMPV| Jharkhand के स्वास्थ्य मंत्री अंसारी ने एचएमपीवी वायरस के प्रति सतर्कता बरतने का आग्रह किया

मुंबई में आवासीय इमारत में आग, कोई हताहत नहीं

असम में कोयला खदान में फंसे नौ खनिकों में से एक का शव बरामद

तिब्बत में भूकंप से जनहानि पर भारत ने शोक व्यक्त किया