By निधि अविनाश | May 31, 2022
बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक का रोल हमेशा से ऐसा रहा जिसे देखकर लोग डर जाते थे। आज की फिल्में पूरानी फिल्मों की तरह अब नहीं बनती हैं। पहले विलेन के रोल का किरदार निभाने वाले अभिनेता अपनी अलग ही छाप छोड़ जाते थे। पहले की फिल्मों में खौफनाक और चालाक दिमाग वाले खलनायक होते थे और उनकी एक्टिंग इतनी दमदार होती थी कि लोग पर्दे के बाहर भी खौफ खाने लगते थे। आज हम आपको इन्हीं नामों की लिस्ट शेयर करने जा रहे है जिन्होंने फिल्म में अपने रोल से दर्शकों के बीच अलग छाप छोड़ दी थी।
अमरीश पुरी
खलनायक में सबसे पहले जिसका नाम आता है वो है अमरीश पुरी का। वैसे तो बॉलीवुड की कई फिल्में है जिसमें अमरीश ने विलेन का किरदार निभाया है। लेकिन साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया में मोगैम्बो नाम के विलेन की भूमिका को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं। उनका फेमस डायलॉग 'मोगैम्बो खुश हुआ'बहुत ज्यादा पॉपलर हुआ था। इस फिल्म में विलेन के रोल के लिए अमरीश पुरी ने अपनी जान फूंक दी थी।
आशुतोष राणा
1999 में आई फिल्म संघर्ष में मानसिक हत्यारे लज्जा शंकर पांडे की भूमिका में आशुतोष राणा ने जबरदस्त रोल निभाया था। इस थ्रिलर फिल्म में आशुतोष राणा ने दिल दहला देने वाले सीन्स किए थे जिससे लोग काफी ज्यादा डर गए थे।
रज़ा मुराद
250 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके रज़ा मुराद एक खलनायक के रोल के लिए ही जाने जाते हैं। उन्होंने कई फिल्मों में खलनायक का रोल निभाया है। साल 1989 में आई फिल् राम-लखन में रजा मुराद ने सर जॉन की भूमिका निभाई थी।
यशपाल शर्मा
यशपाल शर्मा ने फिल्मों में एक ऐसे विलेन की भूमिका निभाई है, जो हीरो के लिए हमेशा ही मुसीबत खड़ी कर देता था। साल 2003 में आई फिल्म गंगाजल' में यशपाल शर्मा ने बेहद प्रभावशाली रोल किया। फिल्म में सुंदर यादव का किरदार इतना डरावना था कि लोग आज भी उन्हें विलेन के रूप में नहीं भूल पाए है।