Bollywood Wrap Up | Mouni Roy बर्थडे पर हुईं रोमांटिक, Supreme Court के जज देखेंगे Laapataa Ladies

By रेनू तिवारी | Aug 09, 2024

किरण राव द्वारा निर्देशित नवीनतम फिल्म लापता लेडीज सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों, उनके परिवारों और रजिस्ट्री के अधिकारियों के लिए दिखाई जाएगी। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित यह फिल्म लैंगिक समानता के विषय पर आधारित है। सर्वोच्च न्यायालय के प्रशासनिक अनुभाग द्वारा प्रसारित एक संचार के अनुसार, प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता आमिर खान और फिल्म की निर्देशक किरण राव भी स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद रहेंगी।

.............................................................................................................

पेरिस में भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट नहीं भूले भारतीय सभ्यता

अनंत अंबानी और राधिका मौज-मस्ती के साथ भक्ति में लीन भी नजर आए

मंदिर में अनंत अंबानी और राधिका पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं

वीडियो छाया हुआ है और इसे देखने वाले तारीफें करते नहीं थक रहे हैं

मंदिर में एंट्री करने के बाद भगवान के आगे सिर झुकाकर दर्शन करते हैं

लोगों का कहना है  ये विदेश में भी अपने अच्छे आचरण नहीं भूल रहे हैं

.............................................................................................................

एक बार फिर मौनी का हालिया पोस्ट सुर्खियों में है

मौनी रॉय पति के बर्थडे पर हुईं रोमांटिक

शेयर किए एक के बाद एक कई किसिंग पिक्चर्स

एक्ट्रेस ने कहा, 'डियर हसबैंड, आपने मेरे लिए फैंटेसी बनाई है

उन पन्नों पर ही नहीं, जिन्हें मैं पढ़ना बहुत पसंद करती हूं।

आपने मुझे परियों की कहानी दी है। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं।

.............................................................................................................

'लापता लेडीज' दर्शकों को खूब पसंद आई

क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म की खूब तारीफें की

सुप्रीम कोर्ट के जजों का मनोरंजन करेगी 'लापता लेडीज'

स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद रहेंगे आमिर खान

खास तौर पर सुप्रीम कोर्ट के जजों को दिखाई जा रही फिल्म

.............................................................................................................

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं

एक्ट्रेस दीपिका सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी।

डिनर के लिए निकलीं प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण फिर हुईं ट्रोल

दीपिका को देखकर लोग बोले-'इन दिनों सरोगेसी की हवाएं हैं'

.............................................................................................................

एक खबर आई और संजय दत्त के फैंस को निराश कर गई

रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि संजय दत्त को यूके ने वीजा नहीं दिया

संजय दत्त फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग में 

शामिल नहीं हो पाएंगे और वह फिल्म से बाहर हो गए 

वीजा कैंसिल होने पर यूके सरकार पर भड़के संजय दत्त

संजय दत्त ने कहा- उन्हें कानून समझने में एक महीना कैसा लगा

.............................................................................................................

प्रमुख खबरें

मथुरा मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर SC ने कहा- कई मुकदमों को साथ जोड़ने से दोनों पक्षों को हो सकता है फायदा

Gyan Ganga: भगवान शंकर की समस्त लोकों में सबसे अधिक महिमा है

Dekh Dilli Ka Haal, इस बार के दिल्ली चुनाव में किसे मिलेगा ऑटो वालों का साथ, आखिर क्यों है उनमें नाराजगी?

स्टालिन सरकार ने पोंगल के लिए दिया बड़ा तोहफा! 1 किलो ब्राउन राइस, 1 किलो चीनी