बॉलीवुड हस्तियों ने किया शोले के 'सूरमा भोपाली' को याद, 400 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

By रेनू तिवारी | Jul 09, 2020

मुंबई। मशहूर हास्य कलाकार-अभिनेता जगदीप का बुधवार को उनके आवास पर निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे। उन्होंने शोले फिल्म में सूरमा भोपाली के अपने किरदार से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। फिल्मी दुनिया में जगदीप के नाम से मशहूर हुए इस कलाकार का वास्तविक नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। परिवार के करीबी मित्र निर्माता महमूद अली ने कहा, उनका बांद्रा के अपने आवास पर रात साढ़े आठ बजे निधन हो गया। आयु संबंधी समस्याओं के कारण वह अस्वस्थ थे। उन्होंने बताया कि अभिनेता को बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे दक्षिण मुंबई के कब्रिस्तान में दफनाया गया।

इसे भी पढ़ें: गुरु दत्त ने जिद्द में आकर बनाई थी फिल्म 'कागज़ के फूल', फिर चुकानी पड़ी इतनी बड़ी कीमत

दिग्गज जगदीप ने 400 फिल्मों में किया काम 

जगदीप ने वर्ष 1951 में फिल्म अफसाना से अपनी सिने यात्रा की शुरुआत की थी, जिसके जरिए दिग्गज फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा ने निर्देशन में कदम रखा था। उन्हें इस किरदार के लिए तीन रुपये बतौर मेहनताना दिए जाने का वादा किया गया था लेकिन एक डायलॉग के बाद इस राशि को दोगुना कर दिया गया था। जगदीप ने अभिनय के शुरुआती दिनों में छोटे-बड़े सभी तरह के किरदार अदा किए। अपनी कला से उन्होंने बिमल रॉय जैसे निर्देशकों को भी प्रभावित किया। जिन्होंने वर्ष 1953 में फिल्म दो बीघा जमीन में जगदीप को जूते पॉलिश करने वाले लालू उस्ताद की भूमिका निभाने का मौका दिया। जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया लेकिन 1975 में आई फिल्म शोले के सूरमा भोपाली के उनके किरदार को प्रशंसक आज भी याद करते हैं। उनका डायलॉग हमारा नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं है काफी मशहूर हुआ।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड में नहीं मिली पहचान, OTT प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहे हैं यह शानदार कलाकार

सिनेमा जगत में मातम, धर्मेंद्र और अभिताभ बच्चन ने किया अपने साथी को याद 

‘‘शोले’’ फिल्म में सह-अभिनेता रहे अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र समेत फिल्म जगत की कई हस्तियों ने अभिनेता जगदीप के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जगदीप कॉमेडी के अपने अनूठे अंदाज के लिए मशहूर थे। सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर हुए जगदीप के साथ बच्चन ने ‘शोले’ और ‘शहंशाह’ फिल्म में काम किया था। बच्चन ने कहा कि जगदीप ने अभिनय की अपनी अनूठी शैली विकसित की थी।जगदीप का बुधवार को उनके आवास पर निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।

 

 अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को याद आये जगदीप

अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘‘अभिनेता ने अभिनय की अपनी एक अनूठी शैली बनाई थी…मुझे कई फिल्मों में उनके साथ काम करने कासम्मान मिला था…इनमें से दर्शकों की नजरों में सबसे महत्वपूर्ण ‘शोले’ और ‘शहंशाह’ है।’’ अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा कि जगदीप के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। धर्मेंद्र ने  से कहा, ‘‘मैं बहुत-बहुत दुखी हूं। मैंने कुछ फिल्मों में उनके साथ काम किया। वह न केवल कॉमेडियन थे बल्कि एक प्रतिभाशाली अभिनेता भी थे। उनके जैसे अभिनेता को भुलाया नहीं जा सकता।’’

 

किरदार में जान फूंक देते थे जगदीप

गीतकार जावेद अख्तर ने सलीम खान के साथ मिलकर ‘‘शोले’’ की कहानी लिखी थी और उसमें जगदीप का किरदार एक ऐसे शख्स पर आधारित था, जिसे वह भोपाल में जानते थे। उन्होंने कहा कि जगदीप ने इस किरदार में जान फूंक दी और इसे मशहूर बना दिया। अख्तर ने कहा, ‘‘उन्होंने भोपाली जुबां पर कड़ी मेहनत की और इसे बेहतरीन तरीके से निभाया।’’ जगदीप का वास्तविक नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था और उन्होंने सिनेमा की दुनिया में बाल कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत बी आर चोपड़ा की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘अफसाना’से की थी और इसके बाद वह ‘भाभी’ और ‘बरखा’ जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका में सामने आए।

 

शम्मी कपूर की फिल्म से की थी कॉमेडी की शुरूआत 

इसके बाद शम्मी कपूर अभिनीत फिल्म ‘ब्रह्मचारी’ से हास्य कलाकार के रूप में दर्शकों के सामने आए। हास्य फिल्में ‘‘गली गली चोर है’’ (2012) और लाइफ पार्टनर (2009) में जगदीप के साथ काम करने वाले पटकथा लेखक रूमी जाफरी ने कहा कि अभिनेता के साथ उनका रिश्ता काम से भी कहीं आगे का था। जाफरी ने कहा, ‘‘वह मेरे लिए परिवार की तरह थे। भोपाल से मुंबई आने से पहले मैं कुछ दिनों तक उनके घर में रुका। वह बेहद प्यारे इंसान थे। पर्दे पर उनकी छवि एक हास्य कलाकार की थी लेकिन असल जिंदगी में वह गंभीर, विचारशील व्यक्ति थे। वह सम्मानित शख्सियत थे।’’

 

जगदीप को दी बॉलीवुड ने श्रद्धांजलि

फिल्मकार महेश भट्ट ने टि्वटर पर ‘‘शानदार अभिनेता’’ को याद किया। भट्ट ने लिखा, ‘‘वह हमारे आसमान के इंद्रधनुष थे। हमारी जिंदगी को ठहाकों से भर दिया। अलविदा सर।’’ जगदीप के पोते मीजान के साथ हाल ही में ‘‘हंगामा 2’’ में काम करने वाली शिल्पा शेट्टी ने 2002 में आई फिल्म ‘‘रिश्ते’’ में अभिनेता के साथ किए काम को याद किया। शेट्टी ने ट्वीट किया, ‘‘जगदीप जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। मुझे ‘रिश्ते’ में उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला, अपने अनोखे अंदाज में हास्य की शानदार टाइमिंग और उससे भी कहीं अधिक एक बेहतरीन इंसान।’’

 

माधुरी दीक्षित नेने ने कहा, ‘‘उन्होंने हमें ब्लैक एंड व्हाइट युग की मजेदार कहानियां सुनाई। दशकों तक हंसाने और मनोरजंन करने के लिए आपका शुक्रिया। जावेद और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’ माधुरी ने उनके बेटे जावेद जाफरी के साथ ‘‘100 डेयज’’ फिल्म में काम किया। अभिषेक बच्चन ने भी अभिनेता को याद किया। वहीं, आशुतोष गोवारिकर ने कहा कि जगदीप का शोले फिल्म का डायलॉग ‘‘पैसे? ऐसे कैसे पैसे मांग रहे हो’’, ऐसा डायलॉग है जिसे वह आज भी बोलते हैं। अजय देवगन, मनोज वाजपेयी, आयुष्मान खुराना, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, हंसल मेहता समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर जगदीप को श्रद्धांजलि दी।


प्रमुख खबरें

Mangalsutra Designs: इस फेस्टिव सीजन में ट्राई करें चेन मंगलसूत्र, पतिदेव भी देखकर हो जाएंगे खुश

मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जा सकते हैं या नहीं? बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल 550 करोड़ रुपये निवेश करने को तैयार, कंपनी की कीमत होगी आसमान पर

Margashirsha Amavasya 2024: मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन करें इन चीजों का दान, घर में कभी नहीं होगी धन-धान्य की कमी