OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल 550 करोड़ रुपये निवेश करने को तैयार, कंपनी की कीमत होगी आसमान पर

By रितिका कमठान | Nov 18, 2024

आज के समय में ओयो कंपनी को कौन नहीं जानता है। ओयो कंपनी के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल ने हाल ही में नया ऐलान किया है। रितेश अग्रवाल के मुताबिक कंपनी अब वैश्विक स्तर पर विस्तार करने की तैयारी में जुट गई है। इसे देखते हुए कंपनी के मालिक अब 550 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले है।

रितेश अग्रवाल 42.60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 12.9 करोड़ से ज़्यादा शेयर खरीदने वाले हैं। इस कदम के बाद ओयो में उनकी हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से बढ़कर 32 प्रतिशत हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक इस निवेश के बाद ओयो की कीमत करीब 32,000 करोड़ रुपये होने की संभावना है। इस फंडिंग से अमेरिका स्थित आतिथ्य श्रृंखला मोटेल 6 और स्टूडियो 6 के हाल ही में हुए अधिग्रहण के वित्तपोषण में मदद मिलेगी। कंपनी ने सितंबर में ब्लैकस्टोन रियल एस्टेट से 525 मिलियन डॉलर में पूर्णतः नकद लेनदेन में जी6 हॉस्पिटैलिटी का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी, जो एक लॉजिंग फ्रेंचाइजर और प्रतिष्ठित मोटेल 6 तथा स्टूडियो 6 ब्रांडों की मूल कंपनी है।

ओयो 2019 में इस क्षेत्र में अपने लॉन्च के बाद से संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने पदचिह्न का विस्तार कर रहा है और 35 राज्यों में 320 से अधिक होटल संचालित करता है। वर्ष 2023 में, इसने अपने अमेरिकी पोर्टफोलियो में लगभग 100 होटल जोड़े और 2024 में लगभग 250 होटल जोड़ने का लक्ष्य रखा है। अग्रवाल के प्रस्ताव को 9 दिसंबर को कंपनी की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) के दौरान विशेष प्रस्ताव के रूप में लिया जाएगा।

बता दें कि शेयर की यह खरीद अगस्त 2024 में उनकी आखिरी खरीद से 45 प्रतिशत प्रीमियम पर है। अग्रवाल ने 830 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ओयो में कंपनी के सीरीज जी राउंड का नेतृत्व किया। ओयो के 175 मिलियन डॉलर के अंतिम फंडिंग राउंड, जिसका नेतृत्व अग्रवाल ने किया था, में विभिन्न पारिवारिक कार्यालयों और निजी निवेशकों जैसे इनक्रेड वेल्थ, जेएंडए पार्टनर्स - मैनकाइंड फार्मा प्रमोटर्स के पारिवारिक कार्यालय, एएसके फाइनेंशियल होल्डिंग्स और स्टार निवेशक आशीष कचोलिया की भागीदारी भी शामिल थी। 

प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप