पार्टी में अपने लुक्स से करना है रॉक तो रवीना टंडन के इन लुक्स से लें आइडिया

By मिताली जैन | Apr 03, 2022

जब कहीं पार्टी में जाने की बात होती है, तो महिलाओं के मन में सबसे पहले यही ख्याल आता है कि वह ऐसा क्या पहनें, जो उनसे सबसे खास व अलग बनाए। आमतौर पर, आउटफिट सलेक्ट करते समय महिलाएं अपनी उम्र का ख्याल रखती हैं। अगर महिला की उम्र 40-45 प्लस है, तो अमूमन महिलाएं साड़ी ही पहनना पसंद करती हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप हर बार खुद को एक ही तरह के लुक्स में बांध लें। अगर आप चाहें तो बेहद ग्रेसफुल तरीके से भी कई अलग-अलग आउटफिट पहन सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको रवीना टंडन के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी पार्टी में रिक्रिएट कर सकती हैं-

इसे भी पढ़ें: समर्स में व्हाइट कलर में करना खुद को स्टाइल, तो इन डीवाज से लें स्टाइल इंस्पिरेशन

रवीना टंडन गोल्डन आउटफिट

इस लुक में रवीना टंडन ने गोल्डन कलर का आउटफिट कैरी किया है, जिसमें वह बेहद ही स्टनिंग लग रही है। हाई नेक फ्लोर लेंथ आउटफिट के साथ रवीना ने गोल्ड व सिल्वर टोन्ड नेकपीस को स्टाइल किया है। वहीं मेकअप में रवीना ने कोहल आइज और कॉफी ब्राउन लिपस्टिक को कैरी किया है। हेयर को रवीना ने ओपन साइड पार्टिंग लुक दिया है। किसी भी फैमिली फंक्शन में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।


रवीना टंडन सीक्वेंस आउटफिट

अगर आप किसी कॉकटेल पार्टी या फिर नाइट फंक्शन में अपने लुक से रॉक करना चाहती हैं तो ऐसे में आप रवीना टंडन के इस लुक से आइडिया लें। रवीना ने इस लुक में पिंक और गोल्डन टच सीक्वेंस आउटफिट को कैरी किया है, जो उन पर काफी अच्छा लग रहा है। रवीना ने एक्सेसरीज को मिनिमल रखा है, जबकि लिप्स को डीप रेड लुक दिया है। अगर आप रवीना के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो लिपस्टिक शेड को लेकर एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर के यह लुक्स वेडिंग फंक्शन के लिए हैं एकदम परफेक्ट

रवीना टंडन रेड आउटफिट

रवीना टंडन ने इस लुक में रेड कलर के सूट को कैरी किया है। इस फुल स्लीव्स कुर्ती के साथ रवीना ने बॉटम को स्किप किया है और अपने एथनिक लुक को इंडो-वेस्टर्न टच दिया है। वहीं, अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए रवीना ने ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को कैरी किया है। मेकअप में ब्राउन शेड उनके लुक को और भी खास बना रहा है।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

दिल्ली में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में, न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस

टिफिन में मांसाहार लेकर स्कूल आने वाले बच्चों को उच्च न्यायालय से मिली राहत

हां, ये हुआ...धक्का कांड पर आई राहुल गांधी की सफाई, कहा- संसद में अंदर जाने से रोक रहे थे

पाक सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 11 आतंकवादियों को ढेर किया