बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जुलाई से ‘थैंक गॉड’ की शूटिंग शुरू करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2021

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा जुलाई से ‘थैंक गॉड’ की शूटिंग शुरू करेंगे। अभिनेता ने जनवरी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की वजह से शूटिंग बीच में ही रुक गई। उन्होंने कहा कि वह सेट पर आने को लेकर उत्साह से भरे हैं।

इसे भी पढ़ें: श्वेता तिवारी और अर्जुन बिजलानी के बीच बढ़ी नजदीकियां? क्रेजी डांस का वीडियो वायरल

अभिनेता ने एक बयान में बताया, ‘‘लंबे इंतजार के बाद ऐसा हो रहा है और मैं शूटिंग की हलचल से भरी जिंदगी में लौटने को बेकरार हूं। मैं रचनात्मक ऊर्जा और पूरे काम को बहुत याद कर रहा था।’’

इसे भी पढ़ें: करण जौहर मशहूर वकील एवं कार्यकर्ता सी शंकरन नायर पर बनाएंगे फिल्म

सोमवार को मल्होत्रा एक अन्य शूटिंग में व्यस्त थे, हालांकि अभी इसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है। इंद्र कुमार निर्देशित ‘थैंक गॉड’ में मल्होत्रा के अलावा अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह हैं। वहीं अभिनेता इस फिल्म के अलावा ‘शेरशाह’ और जासूसी थ्रिलर ‘मिशन मजनूं’ नजर आएंगे।

प्रमुख खबरें

Gadkari ने बंगाल में राजमार्ग परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के वास्ते ममता से हस्तक्षेप की मांग की

Health Tips: नेचुरल इनग्रीडिएंट्स से भरपूर इन वार्म ड्रिंक्स से करें सुबह की शुरूआत, स्वास्थ्य संबंधी मिलेंगे कई फायदे

2025 में INDIA Bloc का बढ़ेगा कद या NDA का दिखेगा दम, दिल्ली और बिहार पर रहेगी सबकी नजर

Gaza में कोई न्यू ईयर सेलिब्रेशन नहीं, इजरायल ने बरपाया कहर, हमलों में 12 लोगों की मौत