टोंक में लापता महिला और उसके बेटे का शव कुएं में मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2024

राजस्थान के टोंक जिले के झिराना थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता एक महिला और उसके बेटे का शव बृहस्पतिवार को घर के पास एक कुंए में मिला। थानाधिकारी हरिमन मीणा ने बताया कि माया यादव (29), और उसके बेटे विराज (4) का शव बृहस्पतिवार को जवाली गांव में घर के पीछे एक कुएं में मिला।

उन्होंने बताया कि सूचना पर एसडीआरएफ, एफएसएल, एमआईयू की टीमों कोबुलाकर शवों को कुंए से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये पीपलूं स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक के पति जीतराम ने बुधवार को दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार महिला और उसका चार वर्षीय बेटा मंगलवार से लापता है। उन्होंने बताया कि परिजन की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स