By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2022
उत्तर प्रदेश के देवरिया इलाके में एक घर में एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी। क्षेत्राधिकारी (सीओ) (बीसलपुर) मनोज यादव ने बताया कि व्यक्ति की पहचान बालकराम (45) के तौर पर हुई है जिसका शव घर में पंखे से फंदे से लटका मिला था, जबकि उसके बेटे निहाल (11) और बेटी शालिनी (15) का शव अलग कमरे में जमीन पर मिला था।
उन्होंने बताया कि घटना के समय बालकराम की पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी और उनके दो अन्य बच्चे अलग कमरे में थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में जांच जारी है।