BOB निदेशक मंडल के प्रदर्शन मूल्यांकन के लिए परामर्श कंपनी की सेवाएं लेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2019

 नयी दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) निदेशक मंडल के काम के मूल्यांकन के लिए परामर्श कंपनी की सेवाएं लेगा। इसके लिए निविदाएं आमंत्रित की गयी हैं। सार्वजनिक क्षेत्र का यह दूसरा सबसे बड़ा बैंक और दो अन्य सरकारी बैंकों देना और विजया बैंक का आपस में विलय हो रहा है। बीओबी की ओर से परामर्श फर्मों के लिए जारी प्रस्ताव के अनुरोध (आरएफपी) में कहा है कि वह  बोर्ड के मूल्यांकन की समीक्षा  के लिए परामर्श देने वाली एक कंपनी की सेवाएं चाहता है। आरएफपी ने कहा की बैंक ऑफ बड़ौदा ने बैंक के निदेशक मंडल के संपूर्ण मूल्यांकन और उसके कार्यों की स्वतंत्र समीक्षा के लिए एक सलाहकार समिति के साथ काम करने का निर्णय किया है। 

इसे भी पढ़ें: विजय बैंक और देना बैंक का होगा BOB में विलय, बनेगा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक

इस समीक्षा से महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोर्ड की प्राथमिकता तय करने में मदद मिलेगी। इच्छुक कंपनियां आरएफपी पर दो मई तक प्रस्ताव रख सकती हैं। चुनी गयी कंपनी को छह-आठ सप्ताह में मूल्यांकन रपट देनी होगी। इस बीच बीओबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा विजया बैंक और देना बैंक के साथ इस बैंक पूरे कामकाज के विलय की प्रक्रिया दो साल में पूरी हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि बैंक ऑफ बड़ौदा में देना बैंक और विजया बैंक का विलय एक अप्रैल से प्रभावी हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: बीओबी कृषि डिजिटल प्लेटफार्म विकसित करेगा, छह सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

अधिकारी ने बताया कि इन बैंकों के सूचना प्रौद्योगिकी मंचों का आपस में एकीकरण करने में ही 12 महीने लगेंगे। अन्य प्रक्रियाओं एवं व्यवस्थाओं को जोड़ने में एक साल और लग सकता है। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया की रुपरेखा इस तरह तय की गयी है कि ग्राहकों को विलय की प्रक्रिया पूरी होने तक कम-से-कम दिक्कतों का सामना करना पड़े। बीओबी की कुल 9500 से अधिक शाखाएं, 13,400 एटीएम, 85,000 कर्मचारी और 12 करोड़ ग्राहक हैं। 

 

प्रमुख खबरें

उत्तराखंड में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल

उनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक, वे तय करेंगे भारत के लिये क्या सर्वश्रेष्ठ: रोहित और विराट पर गंभीर

Sushil Kumar Modi Birth Anniversary: बिहार BJP के संकटमोचक थे सुशील कुमार मोदी, 3 बार संभाला डिप्टी सीएम का पद

आज जीवन के 70 बरस पार चुकी हैं Mamta Banerjee, जानिए आखिर कैसे एक गरीब लड़की बनी प्रदेश की सीएम