गोवा के समुद्र तट के पास नौका पलटी, 12 पर्यटकों को बचाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2024

गोवा में बागा समुद्र तट के पास जलक्रीड़ा गतिविधियां संचालित कर रही एक नौका बृहस्पतिवार को पलट गई, जिसके बाद 12 पर्यटकों को बचा लिया गया। पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस नौका को जल क्रीड़ा गतिविधियां संचालित करने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बचाए गए पर्यटक तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं।

राज्य सरकार द्वारा नियुक्त जीवन रक्षक एजेंसी ‘दृष्टि मरीन’ के एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब दो बजकर 50 मिनट पर समुद्र तट से 100 मीटर दूर नौका तेज लहरों के कारण पलट गई।

अधिकारी ने बताया कि एजेंसी के ‘लाइफ गार्ड’ ने नौका पर सवार 12 पर्यटकों को बचा लिया। राज्य पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण के बिना जलक्रीड़ा गतिविधियां संचालित करने के कारण नौका को जब्त कर लिया गया है।

पर्यटन मंत्री रोहन खंवटे ने कहा कि अपंजीकृत नौकाएं न केवल पर्यटकों की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, बल्कि सुरक्षित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निर्धारित मानकों को भी कमजोर करती हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स