लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश को बड़ा झटका, सपा से पूरी तरह अलग हुए स्‍वामी प्रसाद मौर्य, बनाएंगे नई पार्टी

By अंकित सिंह | Feb 19, 2024

समाजवादी पार्टी में उपेक्षा का हवाला देकर राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी बना सकते हैं। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट के मुताबिक, मौर्य ने नई पार्टी का नाम और झंडा लॉन्च किया है। वह 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक रैली को संबोधित करेंगे। नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी होगा। इसके झंडे में नीला, लाल और हरा रंग होगा। मौर्य ने हाल ही में सपा में उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। 

 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर, कहा- सीटों का बंटवारा होने के बाद ही राहुल की 'न्याय यात्रा' में शामिल होगी सपा


इसके बाद से वह अखिलेश यादव पर निशाना भी साध रहे हैं। अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि वह राज्य या केंद्र में सत्ता में नहीं हैं. वह कुछ भी देने की स्थिति में नहीं ह।. और अब तक उसने मुझे जो कुछ दिया है, वह सब मैं लौटा दूँगा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए विचारधारा महत्वपूर्ण है, पद नहीं। सभी वर्गों का अधिकार एवं कल्याण मेरी प्राथमिकता है। जब भी उस पर हमला होगा, मैं आवाज उठाऊंगा। नई पार्टी बनाने की अटकलों के बारे में पूछने पर एसपी मौर्य कहते हैं, "मैंने सब कुछ कार्यकर्ताओं पर छोड़ दिया है। वे जो चाहेंगे वो मुझे स्वीकार्य होगा।"

 

इसे भी पढ़ें: Swami Prasad Maurya ने छोड़ा सपा का दामन, राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया इस्तीफा


मौर्य ने हाल ही में सपा में उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अखिलेश यादव को लिखे अपने पत्र में कहा था कि डॉ. भीमराव अंबेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया सामाजिक न्याय के पक्षधर थे और उन्होंने 85 बनाम 15 का नारा दिया था. लेकिन, समाजवादी पार्टी लगातार इस नारे को अप्रभावी बना रही है, उन्होंने आरोप लगाया है। पार्टी पद से स्वामी के इस्तीफे के प्रभाव को कम करने की कोशिश करते हुए, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टिप्पणी की थी कि यह पार्टी का मामला था और इसे सौहार्दपूर्ण ढंग से हल किया जाएगा। इस बीच, मौर्य द्वारा नया राजनीतिक दल बनाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, अखिलेश ने सोशल मीडिया पर कहा, “कोई कैसे जान सकता है कि दूसरों के मन में क्या है।”

प्रमुख खबरें

Karnataka: DK Shivakumar को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

Truecaller के नए CEO बनें Rishit Jhunjhunwala, नहीं है भारत के नागरिक, जानें इनके बारे में

Satanic Verses अब भारत में भी मंगाई जा सकती है, किताब के इंपोर्ट पर राजवी गांधी सरकार के बैन वाले फैसले पर दिल्ली HC ने क्या कहा जानिए

Vishwakhabram: Trump की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले Elon Musk अगला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के मूड़ में दिख रहे हैं