प्रिंटेड साड़ी के साथ स्टाइल किए जा सकते हैं ये ब्लाउज

By मिताली जैन | Dec 04, 2022

साड़ी पहनना अमूमन महिलाओं को काफी अच्छा लगता है। यूं तो आप कई अलग-अलग तरह की साड़ियों को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। लेकिन प्रिंटेड साड़ी एक ऐसी साड़ी है, जिसे केजुअल से लेकर पार्टी तक में आसानी से स्टाइल किया जा सकता है। बस जरूरी होता है कि आप इसके साथ सही ब्लाउज को पेयर करें। डिफरेंट स्टाइल ब्लाउज आपकी प्रिंटेड साड़ी को हर बार एक अलग लुक देते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप प्रिंटेड साड़ी के साथ किस तरह के ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं-


पहनें पेपलम स्टाइल ब्लाउज

यूं तो प्रिंटेड साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं। लेकिन अगर आप मैचिंग ब्लाउज को भी एक ट्विस्ट के साथ पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप पेपलम स्टाइल ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। पेपलम ब्लाउज आपकी सिंपल प्रिंटेड साड़ी को भी एक स्टनिंग लुक देते हैं। इस तरह आप उसे पार्टी में भी आसानी से पहन पाएंगी।

इसे भी पढ़ें: लहंगे और साड़ियों की खूबसूरती बढ़ा देंगे मिरर वर्क के डिजाइनर लटकन, आप भी कर सकती हैं ट्राई

पहनें हाफ स्लीव्स ब्लाउज

अगर आप प्रिंटेड साड़ी को एक सिंपल तरीके से पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसके साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज को पहन सकती हैं। यूं तो आप साड़ी व उस पर मौजूद प्रिंट के कलर के अनुसार उसे सलेक्ट कर सकती हैं। लेकिन अगर आपको सही कलर कॉन्ट्रास्टिंग के बारे में समझ नहीं आ रहा है तो ऐसे में आप ब्लैक कलर के हाफ स्लीव्स ब्लाउज को पेयर करें।


पहनें व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज

व्हाइट एक बेसिक कलर है और इसलिए इसे किसी भी अन्य कलर के साथ आसानी से स्टाइल किया जा सकता है। आप चाहें तो प्रिंटेड साड़ी के साथ व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज को आसानी से पहन सकती हैं। इस लुक को आप केजुअल से लेकर पार्टी तक में आसानी से कैरी कर सकती हैं।


पहनें डिफरेंट प्रिंट ब्लाउज

जब आप प्रिंटेड ब्लाउज पहन रही हैं तो जरूरी नहीं है कि आप उसके साथ मैचिंग प्रिंटेड ब्लाउज ही पहनें। अगर आप अपने लुक को एक डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप कॉन्ट्रास्टिंग प्रिंट को भी पहन सकती हैं। इस तरह आप साड़ी में भी डिफरेंट प्रिंट्स को स्टाइल कर सकती हैं।


तो अब आप प्रिंटेड साड़ी के साथ किस ब्लाउज को कैरी करना पसंद करेंगी? हमें अवश्य बताइएगा।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Sandhya Theatre Incident । पुलिस के सामने पेश हुए Allu Arjun, अस्पताल जाने का प्रस्ताव रद्द किया

किशोरी लाल शर्मा ने कुमार विश्वास पर तंज कसा, कहा- उन्हें किसी के निजी जीवन में दखल देने का कोई अधिकार नहीं

Delhi Elections 2025 । आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे... भाजपा की परिवर्तन रैली में PM Modi का AAP पर बड़ा हमला

सर्दियों में हल्दी शॉट्स पीने से स्किन बनती हैं ग्लोइंग, जानें कैसे बनाएं और इसके फायदे