साड़ी पहनना अमूमन महिलाओं को काफी अच्छा लगता है। यूं तो आप कई अलग-अलग तरह की साड़ियों को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। लेकिन प्रिंटेड साड़ी एक ऐसी साड़ी है, जिसे केजुअल से लेकर पार्टी तक में आसानी से स्टाइल किया जा सकता है। बस जरूरी होता है कि आप इसके साथ सही ब्लाउज को पेयर करें। डिफरेंट स्टाइल ब्लाउज आपकी प्रिंटेड साड़ी को हर बार एक अलग लुक देते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप प्रिंटेड साड़ी के साथ किस तरह के ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं-
पहनें पेपलम स्टाइल ब्लाउज
यूं तो प्रिंटेड साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं। लेकिन अगर आप मैचिंग ब्लाउज को भी एक ट्विस्ट के साथ पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप पेपलम स्टाइल ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। पेपलम ब्लाउज आपकी सिंपल प्रिंटेड साड़ी को भी एक स्टनिंग लुक देते हैं। इस तरह आप उसे पार्टी में भी आसानी से पहन पाएंगी।
पहनें हाफ स्लीव्स ब्लाउज
अगर आप प्रिंटेड साड़ी को एक सिंपल तरीके से पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसके साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज को पहन सकती हैं। यूं तो आप साड़ी व उस पर मौजूद प्रिंट के कलर के अनुसार उसे सलेक्ट कर सकती हैं। लेकिन अगर आपको सही कलर कॉन्ट्रास्टिंग के बारे में समझ नहीं आ रहा है तो ऐसे में आप ब्लैक कलर के हाफ स्लीव्स ब्लाउज को पेयर करें।
पहनें व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज
पहनें डिफरेंट प्रिंट ब्लाउज
तो अब आप प्रिंटेड साड़ी के साथ किस ब्लाउज को कैरी करना पसंद करेंगी? हमें अवश्य बताइएगा।
- मिताली जैन