चीन में जॉन ऑलिवर को सोशल मीडिया पर किया ब्लॉक, उड़ाया शी का मजाक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2018

बीजिंग। चीन की एक लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट ने ‘‘ लास्ट वीक टूनाइट ’’ पर चर्चा और इसके एचबीओ मेजबान जॉन ओलिवर को ब्लॉक कर दिया है। ऑलिवर के कार्यक्रम में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का मजाक बनाया गया था। ऑलिवर के कार्यक्रम में शी की तुलना ‘ विनी द पूह ’ से की गई थी। सीना विबो वेबसाइट पर आज ‘‘ जॉन ऑलिवर ’’ और ‘‘ लास्ट वीक टूनाइट ’’ शब्द डालने पर संदेश प्राप्त हो रहा है कि इसमें ऐसी सामग्री है जो संबद्ध कानून एवं नियमों का उल्लंघन करती है।

रविवार को ऑलिवर के कार्यक्रम में शी पर व्यंग्य किया गया था। इसमें इस बात का भी जिक्र था कि चीन के इंटरनेट यूजर आमतौर पर यह मजाक करते हैं कि शी ‘ विनी द पूह ’ के जैसे दिखते हैं। इसमें मुस्लिम उईगुर अल्पसंख्यक समुदाय के हजारों सदस्यों की नजरबंदी का जिक्र भी था। उस वीडियो को यूट्यूब पर 33 लाख बार देखा गया था। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स