Blinkit Ambulance service: ब्लिंकिट से अब 10 मिनट में मिलेगी एंबुलेंस, गुरुग्राम से शुरू हुई सर्विस

By Kusum | Jan 03, 2025

Blinkit ने देश में अपनी नई 10 मिनट बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सर्विस लॉन्च की है। कंपनी ने इस सर्विस को फिलहाल गुरुग्राम में 5 एंबुलेंस के साथ उपलब्ध कराया है। एन एंबुलेंस में सभी जरूरी लाइन सपोर्ट सुविधाएं मिलेंगी। इनमें ऑक्सीजन सिलेंडर्स औऱ ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डीफाइब्रिलेटर जैसी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। हर बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिस्टेंट और एक ड्राइवर उपलब्ध रहेगा ताकि जल्द से जल्द मेडिकल केयर उपलब्ध कराई जा सके। 


ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढ़ींढसा ने अपने अकाउंट पर BLS एंबुलेंस सर्विस की शुरूआत की घोषणा कीहै। अधिकारियों के मुताबिक, क्विक कॉम4र्स कंपनी का इरादा भारतीय शहरों में भरोसेमंद और जल्द से जल्द एंबुलेंस सर्विस उपलब्ध कराने का है। हालांकि, अभी ये सर्विस सिर्फ गुरुग्राम में ही उपलब्ध है। ब्लिंकिट का मकसद जल्द से जल्द इस सर्विस को दूसरे शहरों में उपलब्ध कराने का भी है। यूजर्स को जल्द ही ब्लिंकिट ऐप पर बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस बुक करने का ऑप्शन मिलेगा। 


ब्लिंकिट के सीईओ का कहना है कि अगले दो साल में सभी बड़े शहरों में इस सर्विस को चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा। हर एक एंबुलेंस ऑक्सीजन सिलेंडर, एक एईडी, स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और आवश्यक आपातकालीन दवाओं और इंजेक्शन की सुविधा दी गई है। 


हालांकि, कंपनी ने इस बात पर जोर दिया है कि वह अपनी एम्बुलेंस सेवा के जरिए वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने का इरादा नहीं है। इसे ग्राहकों के लिए किफायती लागत पर संचालित किया जाएगा। ब्लिंकिट का लक्ष्य लॉन्ग टर्म में इस गंभीर समस्या को हल करना है। 


प्रमुख खबरें

Nitish Kumar ने की राजद की आलोचना, कहा- गलती से किया था गठबंधन

NIFT 2025 Entrance Exam: कल है निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि, जल्द करें अप्लाई

Prashant Kishor के आमरण अनशन का चौथा दिन, जन सुराज पार्टी प्रमुख ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से समर्थन मांगा

15 वर्षीय किशोरी जान देने के लिए यमुना नदी में कूदी, दिल्ली पुलिस ने बचाया