मुंबई। फिल्म निर्माता सतीश कौशिक जीवनी आधारित एक फिल्म से एक बार फिर निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमाने जा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति की कहानी पर आधारित है जिसे सरकार ने मृत घोषित कर दिया था और जिसे चौदह साल यह साबित करने में लगे कि वह जीवित है। निर्देशक ने बताया कि इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है और इस समय इसकी पटकथा पर काम चल रहा है। इस साल के अंत में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।
कौशिक ने बताया, ‘‘मेरी अगली फिल्म लाल बिहारी के बारे में है जिसे सरकार मृत घोषित कर देती है। यह एक सच्ची कहानी है। मैंने 2004-2005 में यह फिल्म बनाने का अधिकार खरीद लिया था लेकिन उन दिनों जीवनी आधारित फिल्में नहीं बनती थी।’’ उन्होंने बताया, ‘‘वह जिंदा हैं यह साबित करने में उसे करीब 14 साल लग गये। यही कारण है कि उसे लाल बिहारी मृतक कहा जाता है। कहानी ने मुझे बहुत आकषिर्त किया।’’ अंतिम बार 2014 में ‘गैंग्स ऑफ घोस्ट’ का निर्देशन करने वाले कौशिक का मानना है कि फिल्म बनाने का यह बेहतर समय है क्योंकि सिनेमा बदलाव के दौर से गुजर रहा है।