'मातम में पहनते हैं काले कपड़े', विपक्ष पर अनिल विज का वार, बोले- नई पार्टी का कोई स्वर्ग सिधार गया होगा इसीलिए...

By अंकित सिंह | Jul 27, 2023

मणिपुर पर संसद से सड़क तक जबरदस्त तरीके से सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दल सरकार से चर्चा की मांग कर रहे हैं। विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की भी मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। वहीं, आज विपक्षी दलों के नेता संसद में काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे। उनकी ओर से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था इसको लेकर भाजपा ने जबरदस्त तरीके से पलटवार किया है। 

 

इसे भी पढ़ें: Parliament: Manipur पर कम नहीं हो रहा रार, विपक्षी दलों का Black Protest, कामकाज भी हुए


अनिल विज ने क्या कहा

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने तो यह तक कह दिया कि मातम में ही काले कपड़े पहने जाते हैं। ऐसा लग रहा है कि नई पार्टी का कोई स्वर्ग सिधार गया होगा। अनिल विज का नई पार्टी से संदर्भ इंडिया गठबंधन से था जो विपक्षी दलों की एकता का मंच है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि काले कपड़े तो मातम में ही पहने जाते हैं। यह जो नई पार्टी बनी है उसके जन्म के साथ ही कोई स्वर्ग सिधार गया होगा इसलिए ये काले कपड़े पहनकर आए हैं। विज ने कहा कि सरकार के लिए सभी धर्मों के लोग एक समान है, इसके लिए कानून बनाने की आवश्यकता है। कुछ लोग तो पैदा ही विरोध करने के लिए हुए हैं। इसमें किसी को क्या ऐतराज है कि सरकार सबको समान नज़र से देखे?

 

इसे भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge का PM Modi पर निशाना, हम उनके बयान की मांग कर रहे लेकिन वे राजस्थान में राजनीतिक भाषण दे रहे


पीयूष गोयल का वार

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के सांसद मणिपुर मुद्दे पर सरकार के रुख पर विरोध जताने के लिए बृहस्पतिवार को काले कपड़े पहुंचकर संसद पहुंचे। राज्यसभा में बृहस्पतिवार को काले कपड़े पहन कर आये विपक्षी दलों के सदस्यों पर तीखा प्रहार करते हुए सदन के नेता पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि उनके द्वारा विदेश नीति जैसे गंभीर विषय पर राजनीति करना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है तथा उनका विगत और वर्तमान ही नहीं भविष्य भी ‘काला’ है। गोयल ने एक लिखा हुआ पर्चा पढ़ते हुए कहा, ‘‘जिनके मन में काला है, जिनके तन पर भी आज काला है, क्या छिपा है इनके दिल में, क्या इनके दिल में भी काला है, क्या शब्दों के बोल में काला है...क्या कारनामे हैं इनके, जो दिखाना नहीं चाहते और छिपाना चाहते हैं, वैसे तो आजकल काले कौवे भी इन पर आकर्षित होने लगे हैं। 

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा