मध्यक्रम की बल्लेबाजी हमारे लिये श्रृंखला का हासिल रही: विलियमसन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2017

कानपुर। भारत के खिलाफ श्रृंखला के निर्णायक मैच में मिली करीबी हार को पचाना मुश्किल है लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि टाम लाथम की अगुवाई में मध्यक्रम का प्रदर्शन श्रृंखला में उनकी टीम की उपलब्धि रही। विलियमसन ने तीसरे मैच में छह रन से मिली हार के बाद कहा,‘‘ श्रृंखला से हमने कई सबक सीखे जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम से खेलते समय होता ही है। हमने मुंबई में पहले मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यह मैच भी हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का हो सकता था लेकिन यह दिन हमारा नहीं था।’’

उन्होंने कहा ,‘‘श्रृंखला से हमने बहुत कुछ सीखा। टाम लाथम ने पारी की शुरूआत से मध्यक्रम में आने तक हर भूमिका खूबसूरती से निभाते हुए उम्दा बल्लेबाजी की। हमारे लिये यह अच्छा संकेत था।’’ उन्होंने कहा कि उनके गेंदबाज भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा,‘‘ हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत होने के बावजूद वे कुछ हद तक उन्हें दबाव में लाने में कामयाब रहे।’’

निर्णायक मैच में करीबी हार के बारे में विलियमसन ने कहा,‘‘ छह रन से मिली हार काफी निराशाजनक और दुखद है। इसे पचाना बहुत मुश्किल है लेकिन अगर आकलन करे तो बल्लेबाजी की तारीफ करनी होगी। भारतीय टीम के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत होती है।’’ उन्होंने पहले गेंदबाजी के फैसले को भी सही ठहराते हुए कहा,‘‘ निश्चित तौर पर आप यह नहीं चाहते कि विरोधी टीम 337 रन बनाये लेकिन यह अच्छी विकेट थी और आउटफील्ड तेज थी। भारत की उस पारी के बाद जिस तरह हम मैच में लौटे, वह काबिले तारीफ था।

प्रमुख खबरें

केंद्रीय मंत्री Goyal ने भाजपा का समर्थन करने पर तेलंगाना के मतदाताओं को धन्यवाद दिया

Faridabad : साढ़े सात करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आगरा का चर्चित ‘डिब्बा’ कारोबारी गिरफ्तार

चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

Sunak ने स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन किए, कहा: हिंदू धर्म से मुझे प्रेरणा मिलती है