By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2021
गाजियाबाद। नये कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन के प्रति अपना समर्थन प्रकट करते हुए भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत के लिए ग्रामीण मिट्टी के घड़े में पानी और घर का बना भोजन लेकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। हालांकि, स्थानीय प्राधिकारों ने प्रदर्शन स्थल पर पेयजल के टैंकर भेजे हैं और शौचालय की भी व्यवस्था की है।
टिकैत ने सरकार से इंटरनेट सेवाएं भी बहाल करने का अनुरोध किया है, जिसे केंद्र ने दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन स्थलों पर शनिवार को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट सेवाएं बहाल होने पर किसान सोशल मीडिया पर अपने विचार और मांगें रख सकते हैं।
गाजियाबाद के एक गांव से एक लड़का प्रदर्शन स्थल पर एक टिफिन लेकर पहुंचा, जिसमें घर में बनाये गये पराठे और अचार था। वह पानी लेकर भी आया था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, ग्रेटर नोएडा और मेरठ जैसे स्थानों सहित अन्य जगहों से कुछ ग्रामीण भी प्रदर्शनकारियों के लिए मिट्टी के घड़े में पानी और छाछ लेकर आए। प्रदर्शनकारियों को बृहस्पतिवार रात तक स्थान खाली करने का ‘अल्टीमेटम’ देने के बाद दो दिन पहले स्थानीय प्रशासन ने प्रदर्शन स्थल पर बिजली-पानी की आपूर्ति काट दी थी। इसके चलते, टिकैत ने यह कहा था कि वह तभी पानी पिएंगे जब किसान अपने गांवों से यह लेकर आएंगे, लेकिन आंदोलन जारी रखेंगे।