केजरीवाल पर भाजपा का तंज, कहा- AAP को उत्तराखंड में कुछ नहीं मिलेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2020

देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर लड़ने की खबरों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब, गोवा, हरियाणा तथा अन्य जगहों की तरह आप को उत्तराखंड में भी कुछ नहीं मिलेगा और भारी बहुमत से भाजपा की वापसी होगी। यहां प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बंशीधर भगत के गृह प्रवेश के अवसर पर जाजू संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: आम आदर्मी पार्टी का ऐलान, 2022 में होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लडे़गी पार्टी

आप द्वारा उत्तराखंड में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने व सर्वेक्षण में 64 प्रतिशत लोगों द्वारा उसके चुनाव लड़ने का समर्थन करने के उसके दावों के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में जाजू ने कहा, ‘‘हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में रहते हैं और चुनाव लड़ना या पार्टी का विस्तार करने का सबको अधिकार है लेकिन जहाँ तक आप का सवाल है तो बडे़-बडे़ दावे करना उसके नेताओं की पुरानी आदत है।’’ उन्होंने कहा कि आप नेता पंजाब, गोवा, हरियाणा और महाराष्ट्र को लेकर भी बड़े दावे करते थे लेकिन सभी जानते हैं कि क्या हुआ। उत्तराखंड में पार्टी मामलों के प्रभारी जाजू ने कहा कि अब आप पार्टी के नेता उत्तराखंड की बात कर रहे हैं तो यहाँ भी उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने कोरोना से जान गंवाने वाले सफाईकर्मी के परिवार को सौंपा एक करोड़ का चेक

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में तीसरी शक्ति के उभरने का कोई सवाल पैदा नहीं होता। यहाँ भाजपा व कांग्रेस ही मुख्य दल हैं और अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा अपनी सरकार के कार्यों के आधार पर पुनः भारी बहुमत से जीतेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मदद से उत्तराखंड में बड़े बड़े कार्य चल रहे हैं। उत्तराखंड के लोग राष्ट्रवादी हैं और उनका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूरा विश्वास है।

प्रमुख खबरें

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति

मधुमेह टाइप एक पीड़ित छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षाओं में अतिरिक्त समय: केरल एसएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल