सबरीमाला प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा का दिन भर का उपवास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2018

तिरूवनंतपुरम। माकपा की अगुवाई वाली एलडीएफ सरकार द्वारा सबरीमला प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केरल डीजीपी कार्यालय के सामने मंगलवार को दिन भर का उपवास शुरू कर अपना आंदोलन तेज कर दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों में पुलिस अधीक्षकों के कार्यालयों के बाहर मार्च भी निकाला।

इसे भी पढ़ें: सबरीमाला और अयोध्या मामले में BJP कोर्ट के आदेश की अवमानना कर रही है

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये भाजपा राज्य अध्यक्ष पी एस श्रीधरन पिल्लई ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ माकपा दिवालियेपन के कगार पर है और पार्टी का ग्राफ नीचे जा रहा है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राज्य विधानसभा में पार्टी के एकमात्र विधायक ओ राजगोपाल भी कार्यक्रम में मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों में जाने माने मार्क्सवादी नेता एम एम लॉरेंस का पोता भी शामिल था।

उच्चतम न्यायालय के सबरीमला स्थित भगवान अय्यपा मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दिए जाने का फैसले को सरकार द्वारा लागू किए जाने के खिलाफ हो रहे विरोध और प्रदर्शनों के सिलसिले में अब तक 3,500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 529 मामले दर्ज किये गये हैं। 27 अक्टूबर को केरल के दौरे पर गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश देने का विरोध कर रहे श्रद्धालुओं का पूरा समर्थन किया था।

इसे भी पढ़ें: वाम सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं शाह

भाजपा ने घोषणा की थी कि वह सबरीमला मंदिर की परंपराओं और रीति रिवाज की रक्षा के लिए आठ से 13 नवंबर तक कासरगोड से पथनामथित्ता तक रथयात्रा निकालेगी । पथनामथित्ता में ही सबरीमला मंदिर स्थित है। गत 17 से 22 अक्टूबर तक विशेष अनुष्ठानों के लिए मंदिर खुलने पर जब 10 वर्ष से 50 वर्ष आयुवर्ग की करीब एक दर्जन महिलाओं को प्रदर्शनकारी श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में प्रवेश से रोका गया तो मंदिर में काफी हंगामा हुआ था। मंदिर आगामी पांच नवंबर को एक दिन के विशेष अनुष्ठान के लिए फिर खुलने वाला है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली के जैतपुर इलाके में निजी बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के ठाणे में टेंपो से 8.42 लाख रुपये का गुटखा जब्त, चालक गिरफ्तार

Hindu Studies में पीएचडी कार्यक्रम की तैयारी, दिल्ली विश्वविद्यालय 2025-26 एकेडमिक सेशल को लेकर क्या आया नया अपडेट

ED कार्यालय पहुंचे संजय सिंह, प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ की शिकायत, पैसे बांटने का आरोप