प्रतिद्वंद्वी को फंसाने के लिए हमले की साजिश रचने के आरोप में भाजपा कार्यकर्ता, तीन अन्य गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 07, 2024

संभल जिले की चंदौसी थाना पुलिस ने प्रतिद्वंद्वी को फंसाने के लिए हमले की साजिश रचने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता और तीन अन्य को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि 27 जुलाई को भाजपा की स्थानीय इकाई के कार्यकर्ता प्रेम पाल (55) ने आरोप लगाया था कि जमीन विवाद के बाद कुछ लोगों ने उस पर गोली चलाई।

कथित तौर पर उसके कंधे में पीछे से गोली लगने से वह घायलहो गया था। घटना के तुरंत बाद प्रेम पाल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दिलीप, श्याम लाल और हेमंत को गिरफ्तार किया।

हालांकि, आगे की जांच में पुलिस ने पाया कि प्रेमपाल ने खुद पर हमले की साजिश रची थी। पुलिस के अनुसार, मामले की विवेचना की गई तो पता चला कि प्रेम पाल द्वारा खुद ही षड्यंत्र रचा गया और उसने इस साजिश में अपने साथियों राहुल, जयवीर, आमिर और शराफत को भी शामिल किया।

कुमार ने बताया कि जांच में नए तथ्य आने पर तीनों नामजद अभियुक्तों को जेल से रिहा कराया गया तथा षड्यंत्र करने वाले मुख्य अभियुक्त प्रेम पाल , राहुल, आमिर और शराफत को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पांचवे अभियुक्त जयवीर को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही इसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम