By रेनू तिवारी | Feb 20, 2025
मशहूर गायक कैलाश खेर ने गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को समर्पित एक गीत 'ये शंखनाद है' जारी किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी राजधानी में अपनी सरकार बना रही है। रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुनी गई हैं। वह गुरुवार को 6 विधायकों के साथ रामलीला मैदान में शपथ लेंगी। इस बीच पद्मश्री से सम्मानित गायक कैलाश खेर ने दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए एक संगीतमय तोहफा दिया। उन्होंने दिल्ली की जनता के लिए एक विजय गीत तैयार किया है। खेर के इस गीत का शीर्षक 'ये शंखनाद है' है और इसके बोल हैं, 'जय का विजय का, सनातन उदय का, ये शंखबाद है।'
कैलाश खेर की खास पोस्ट
कैलाश खेर ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर यह गीत साझा किया है। उनके कैप्शन में लिखा "शपथ ग्रहण समारोह के साथ-साथ इस ऐतिहासिक और साहसी जीत की बधाई के रूप में, दिल्ली के दिव्य स्वरूप में प्रत्येक दिल्लीवासी को यह संगीतमय उपहार। कैलाश खेर और कैलासा (केईपीएल) द्वारा दिल्ली को समर्पित दिल्ली विजय गीत कुछ ही देर में रिलीज किया गया #ये_शंख_नाद_है @kailasarecords @kailasastudios @kailasaentertainment_ @mib_india @pibindia @ani_trending @ptinews_multimedia ओम। इस गाने के पोस्टर में कैलाश खेर हाथ में शंख लिए नजर आ रहे हैं। उनके इर्द-गिर्द भाजपा के झंडे भी देखे जा सकते हैं।
कैलाश खेर का नाम मेहमानों की सूची में शामिल
बता दें, दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की सूची में गायक का नाम भी शामिल है। कहा जा रहा है कि मशहूर गायक समारोह में एक संगीतमय प्रस्तुति भी देंगे। ऐसे में यह तय लग रहा है कि गायक अपनी खास प्रस्तुति के तौर पर 'ये शंखनाद है' पेश करेंगे। रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी। शपथ ग्रहण के बाद वह मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी विधायकों के साथ यमुना की सफाई देखने जाएंगी।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood