केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को दावा किया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि कि मतदाता राजस्थान में इतिहास रचने के लिए मतदान करेंगे।
उन्होंने जोधपुर में संवाददाताओं से दावा करते हुए कहा, ‘‘भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार में आ रही है। इस बार लोग कांग्रेस सरकार के पांच साल के शासन के दौरान महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों और भ्रष्टाचार को ध्यान में रखते हुए वोट करेंगे।’’
राज्य की 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 199 पर मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया है। सुबह नौ बजे तक 9.77 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शाम छह बजे तक होगा। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है।