MCD हाउस में BJP vs AAP, मेयर की मेज पर चढ़ गए विपक्षी पार्षद, हंगामा और नारेबाजी के बाद फाड़े कागज

By अंकित सिंह | Jan 15, 2024

एमसीडी सदन के विशेष सत्र में सोमवार को हंगामा देखने को मिला और विपक्षी पार्षद सदन के बीचोंबीच आ गए, मेयर शैली ओबेरॉय की मेज पर चढ़ गए और कागजात फाड़ दिए। यह सत्र तब तक सदन में स्थायी समिति की शक्तियों को निहित करने के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था जब तक कि पैनल का पुनर्गठन नहीं हो जाता और दिल्ली के बाजारों में दुकानों को डी-सील नहीं किया जाता। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था, जो सभी वित्तीय निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार है, 18 सदस्यीय स्थायी समिति का पुनर्गठन पिछले 10 महीनों से लंबित है। 

 

इसे भी पढ़ें: Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के पहले AAP का बड़ा दांव, दिल्ली की सभी विधानसभाओं में कराएगी सुंदरकांड


ओबेरॉय के सदन में प्रवेश करते ही विपक्षी सदस्यों ने 'तानाशाही नहीं चलेगी' और 'संविधान की हत्या बंद करो' जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए। वे सदन के वेल में घुस गये। उनमें से कुछ मेयर की मेज पर भी चढ़ गए, प्रस्ताव के कागजात फाड़ दिए और फटे टुकड़ों को हवा में फेंक दिया। विपक्ष के नेता राजा इकबाल सिंह ने सत्तारूढ़ आप की आलोचना करते हुए कहा कि स्थायी समिति की शक्तियां सदन को सौंपना अमान्य और असंवैधानिक होगा। उन्होंने कहा कि सदन स्थायी समिति की शक्तियां नहीं ले सकता क्योंकि दिल्ली नगर निगम (डीएमसी) अधिनियम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।


शैली ओबेरॉय ने कहा कि दो बार सत्र शुरू नहीं हो सका, इसके लिए बीजेपी पार्षद जिम्मेदार हैं, जो गुंडागर्दी वो पिछले साल जनवरी से कर रहे हैं, वही उन्होंने आज भी की...हमने आज सत्र में 2 प्रस्ताव रखे, एक है दुकानों को डी-सील करना जिस पर 6 महीने के लिए मुहर लगाई गई है और दूसरा ये कि जब तक स्टैंडिंग कमेटी नहीं बन जाती, तब तक स्टैंडिंग कमेटी की शक्ति सदन को दे दी जाए... हम स्टैंडिंग कमेटी बनाना चाहते हैं लेकिन हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। बीजेपी के हंगामे के बीच हमने ये दोनों प्रस्ताव पास कर दिए। 

 

इसे भी पढ़ें: Delhi में झुग्गी बस्तियों को लेकर राजनीति, AAP और BJP आमने-सामने, आतिशी ने कहा- लड़ते रहेंगे


एमसीडी एलओपी राजा इकबाल सिंह ने कहा कि वे (आप) झूठ बोल रहे हैं...जब सदन ही नहीं चला तो प्रस्ताव कैसे पारित हो गए। उन्होंने कहा कि हमने किसी बात का विरोध नहीं किया, हमने कहा कि हम गलत और असंवैधानिक एजेंडा नहीं आने देंगे, हमने उनसे सही एजेंडे के साथ आने की मांग की।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम