मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, BJP नहीं कराएगी समय पूर्व लोकसभा चुनाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मौजूदा सियासी हालात को देखकर इसकी संभावना नजर नहीं आती कि भाजपा लोकसभा चुनाव समयपूर्व कराएगी। लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने कहा कि संसद का मानसून सत्र आरंभ होने के बाद ही समयपूर्व चुनाव कराने को लेकर भाजपा का रुख स्पष्ट हो सकेगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हो सकता है कि भाजपा नवंबर या दिसंबर में चुनाव कराने की योजना बना रही हो। नवंबर में कुछ राज्यों में चुनाव होना है। भाजपा अब इसका आकलन कर रही है कि अगर वह लोकसभा का कार्यकाल पूरा होने पर चुनाव कराती है तो क्या उसे महाराष्ट्र जैसे राज्यों में ज्यादा फायदा होगा।

खड़गे ने कहा कि मौजूदा सियासी हालात को देखते हुए भाजपा के समयपूर्व चुनाव कराने की संभावना नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान जो वादे किए थे उनको पूरा करने में नाकाम रही है और उसके पास बात करने के लिए बहुत कुछ नहीं है। खड़गे ने कहा कि भाजपा अब भी (चुनाव कराने के बारे में) में सोच रही है। संसद का सत्र आरंभ होने के बाद चीजें स्पष्ट होंगी। 

 

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद (एस) नेता एचडी देवगौड़ा ने कहा था कि भाजपा मध्यावधि चुनाव की योजना बना रही है। उन्होंने भाजपा से मुकाबले के लिए तीसरे मोर्चे के गठन की पैरवी की थी। 

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार