BJP ने चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया, अशोक गहलोत बोले- लोकतंत्र में काला धब्बा बन गया है

By अभिनय आकाश | Nov 11, 2024

अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर जनता से किए वादे पूरे ना करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता ने पीएम बनने के लिए साथ दिया था। इन्होंने जो वादे किए थे वो सब हवा में उड़ गए हैं। क्या क्या बोला गया था। दो करोड़ रोजगार देंगे। लेकिन कुछ नहीं किया। इनकी  सरकार में काला अध्याय जुड़ गया कि किस तरह से चुनी हुई सरकार को गिराया जाता है। इन्होंने राजस्थान में भी यही करने की कोशिश की, लेकिन सबके आशीर्वाद से राजस्थान बच गया। 

इसे भी पढ़ें: Chai Par Sameeksha: Maharashtra, Jharkhand में विकास की बजाय Hindu-Muslim Politics क्यों हो रही है?

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बटोगे तो कटोगे टिप्पणी का जिक्र करते हुए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। एमवीए के घोषणापत्र जारी करने के कार्यक्रम से इतर एएनआई से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। आजादी के बाद, मैंने किसी भी नेता को ऐसा बयान देते नहीं देखा है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Polls: महायुति को लेकर अजित पवार ने कर दिया दावा, 175 से अधिक सीटों पर होगी जीत

उन्होंने कहा कि बटोगे तो कटोगे' का क्या मतलब है? बीजेपी, जो पहले जनसंघ पार्टी थी, समेत किसी अन्य पार्टी ने आज तक ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है। इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'बटेंगे तो तेंगे' नारे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसे विभाजनकारी बताया। उन्होंने चुनावी राज्यों झारखंड और महाराष्ट्र में भाजपा नेताओं द्वारा लगाए जा रहे नारों को लेकर भी उन पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी ने हमेशा जनता का ध्यान भटकाने और लोगों को गुमराह करने के लिए ''विभाजनकारी राजनीति और नारेबाजी' का सहारा लिया है।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम