शिंदे की बगावत के बाद एक्शन में आई बीजेपी, वरिष्ठ नेताओं संग मंत्रणा करने फडणवीस दिल्ली रवाना

By अभिनय आकाश | Jun 23, 2022

इस वक्त महाराष्ट्र की राजनीति में जबरदस्त खलबली मची हुई है। महाविकास अघाड़ी की सरकार खतरे में है। इस राजनीतिक संकट के पीछे कोई और नहीं बल्कि ठाकरे परिवार के सबसे करीबियों में से एक एकनाथ शिंदे हैं। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शाम 7 बजे जिला स्तरीय नेताओं (विभाग प्रमुखों) की बैठक बुलाई है। पूरे सियासी खेल में बीजेपी की वेट एंड वॉच नीति की भी खूब चर्चा हो रही है। कहने के लिए तो पर्दे के पीछे सारा खेल बीजेपी द्वारा रचे जाने, मेजबानी के लिए उसके ही शासित राज्य का चुने जाने की वजहें भी गिनाई जा रही है। लेकिन पिछले बार की तरह बीजेपी सरकार बनाने की जल्दबाजी में इस बार नहीं दिख रही है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: NCP की बैठक खत्म, अजित पवार बोले- उद्धव ठाकरे के साथ अंत तक खड़े रहेंगे

महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वे यहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस समेत पार्टी के कई नेताओं ने सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या हासिल करने के वास्ते आज संवैधानिक प्रावधानों पर लंबे समय तक चर्चा की है।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना के हीरो, आज हो गए जीरो, महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर बोले विजयवर्गीय- सबको लेना चाहिए सबक

एक समय था जब शिवसेना में एकनाथ शिंदे ने पार्टी कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी और ठाकरे परिवार के दाहिने हाथ कहे जाते थे। एक जन नेता शिंदे ने राज्य में विशेष रूप से ठाणे क्षेत्र में सेना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह शिवसेना के प्रमुख राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी संभालते रहे हैं। उनके पुत्र श्रीकांत शिंदे, कल्याण से शिवसेना के सांसद हैं। एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र विधानसभा में  2004, 2009, 2014 और 2019 लगातार चार बार निर्वाचित हुए हैं।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत