प्रशिक्षण वर्ग के तहत शुक्रवार 12 फरवरी को दोपहर में शुभारंभ के बाद भोजन होगा। इसके बाद वर्ग प्रारंभ होंगे जो कि शाम 6 बजे तक चलेंगे। शाम 6 बजे बाद सभी रात्रि भोजन के बीच के करीब 2 घण्टे के समय के दौरान मेल मुलाकात तथा शहर में भ्रमण आदि करेंगे। रात्रि 8 बजे भोजन के बाद सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वही वर्ग के अगले दिन शनिवार 13 फरवरी को प्रात: 9 बजे से सभी प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित होंगे। दोपहर के भोजन के बाद पुन: सत्र होगा,जोकि अपराह्न 3 बजे तक चलेगा। यह समापन सत्र होगा। इसके बाद वर्ग का समापन हो जाएगा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि सहित सभी प्रस्थान करेंगे। हालांकि रूकने की व्यवस्था 14 फरवरी की प्रात: तक रहेगी ताकि दूरस्थ स्थानों से आए विधायक एवं पदाधिकारी अपने गंतव्य तक जाने से पूर्व ठहर सकें।