भाजपा को राहुल गांधी के खिलाफ अपने नेताओं की टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए: सचिन पायलट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2024

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एक केंद्रीय मंत्री सहित सत्तारूढ़ पार्टी के कई नेताओं द्वारा हाल में धमकाने वाली और अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर बुधवार को केंद्र और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की।

पायलट ने कहा कि भाजपा के लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन और हरियाणा तथा अन्य चुनावी राज्यों में कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता के कारण हताशा में राहुल गांधी पर निशाना साधा जा रहा है।

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी को अपशब्दों और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने उन्हें आतंकवादी कहा है। भाजपा और केंद्र को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। शिवसेना के एक विधायक ने भी राहुल गांधी की जीभ काटने की बात कही है। क्या पार्टी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की है? क्या उन्हें बर्खास्त किया गया है? हमने प्राथमिकी दर्ज करवा दी है और कानूनी कार्रवाई के प्रयास करेंगे।’’

पायलट ने भाजपा नेतृत्व से अपने सदस्यों को ऐसी का इस्तेमाल करने से रोकने की जरूरत पर जोर दिया। पायलट ने लोकसभा में विपक्ष के नेता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स