महागठबंधन नेताओं की सीबीआई से सामान्य सहमति वापस लेने की मांग असंवैधानिक : भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2022

पटना, 30 अगस्त।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने महागठबंधन के नेताओं द्वारा राज्य में सीबीआई को दी गई सामान्य सहमति को वापस लेने की मांग को सोमवार को असंवैधानिक करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा महागठबंधन के भीतर भ्रष्टाचार और भ्रष्ट नेताओं के कृत्यों को छुपाने के लिए किया जाएगा। सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य में सीबीआई को दी गई सामान्य सहमति को वापस लेने की मांग दुर्भावनापूर्ण इरादे से की जा रही है।

यदि राज्य सरकार ऐसा कोई निर्णय लेती है तो वह केवल भ्रष्टाचार और भ्रष्ट नेताओं के कृत्यों की रक्षा के लिए किया जाएगा। वे (सत्तारूढ़ दल के नेता) सीबीआई से इतने डरे हुए क्यों हैं। यदि वे ईमानदार हैं तो सीबीआई को दी गई सामान्य सहमति को वापस लेने की कोई आवश्यकता नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं। मुख्यमंत्री केवल भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और भ्रष्टाचार और आपराधिक कृत्यों में शामिल लोगों, नेताओं को राजनीतिक संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। राज्य सरकार का ऐसा कोई भी कदम असंवैधानिक और देश के संघीय ढांचे के खिलाफ होगा। कुमार के नाम का उल्लेख किए बिना सिन्हा ने कहा, ‘‘उनका पतन शुरू हो गया है क्योंकि वह कुछ बड़ा बनने का सपना देख रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Christmas Tree Decoration Tips । अपने क्रिसमस ट्री को प्रो की तरह सजाने के फॉलो करें ये टिप्स

किसी हथियार की अनुमति नहीं, संसद में हाथापाई के दौरान चूक से CISF का इनकार

पीरियड्स में मुश्किल से मुश्किल दर्द और गुस्से को कैसे नियंत्रित करें, जानें यह नुस्खा

Recap 2024: इस साल इन पांच बड़ी योजनाओं का मोदी सरकार ने देशवासियों को दिया तोहफा