भाजपा ने कहा- पीडीपी के साथ कोई मतभेद नहीं है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2017

जम्मू। भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा है कि पीडीपी-भाजपा की गठबंधन वाली सरकार ‘‘अच्छा काम’’ कर रही है और राज्य में गठबंधन सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है। राज्य इकाई के अध्यक्ष का यह बयान जम्मू कश्मीर के बिगड़ते हालात के बीच मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने और दोनों पार्टियों के बीच संबंध तल्ख होने के बाद आया है।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक गठबंधन का सवाल है, तो सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है। पीडीपी भाजपा सरकार अच्छा काम कर रही है। प्रत्येक व्यक्ति अपना काम कर रहा है। शर्मा ने रविवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री रोजाना के कामों में मसरूफ हैं..यही हाल मंत्रियों और उपमुख्यमंत्री का है। कोई तनाव नहीं है।

 

भाजपा विधायक रवीन्द्र रैना ने उम्मीद जताई कि मोदी और महबूबा के बीच बैठक कश्मीर में कानून व्यवस्था के बेहतर हालात सुनिश्चत करने तथा शांति बहाल करने के साथ विकास कार्यों को गति देने की दिशा में सकारात्मक परिणाम देगी।

 

प्रमुख खबरें

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू

इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र फोटो डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

AP Dhillon ने Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट टिकट बिक्री पर किया कटाक्ष, नया विवाद खड़ा हो गया

दिल्ली के जैतपुर इलाके में निजी बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं