By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2018
चेन्नई। वरिष्ठ भाजपा नेता पी मुरलीधर राव ने पार्टी की तमिलनाडु इकाई की अध्यक्ष को बदले जाने संबंधी खबरों को आज ‘बिल्कुल बेबुनियाद’ करार दिया। तमिलिसई सौंदराजन तमिलनाडु भाजपा की अध्यक्ष हैं।
राव ने ट्वीट किया, ‘‘मीडिया के एक हिस्से में आयी यह खबर कि (भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष) श्री अमित शाह को मेरी रिपोर्ट मिलने के बाद तमिलनाडु भाजपा में अध्यक्ष बदला जाएगा, बिल्कुल बेबुनियाद है अैर सच्चाई से दूर है। इस तरह की खबर बस शरारतपूर्ण आचरण है।’’ राव तमिलनाडु मामलों के पार्टी प्रभारी हैं।